भोपाल। राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोंटिया ने जबलपुर शहर एवं समीपस्थ स्थलों का विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।
गोंटिया ने न्यू भेड़ाघाट और तिलवारा घाट क्षेत्र देखा। उन्होंने अधिकारियों को पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यहां उन्नयन कार्यों की योजना बनाने के लिए निर्देशित किया। श्री गोंटिया ने पाठाधाम ग्राम घुघरी, बूढ़ेश्वर महादेव उमरिया डूंगरिया के विकास की कार्य योजना बनाने के निर्देश भी दिये।
इस अवसर पर राज्य पर्यटन विकास निगम के कार्यपालन यंत्री जबलपुर संभाग श्री दिलीप श्रीवास्तव, आर्किटेक्ट सतीश कालन्तरे, सहायक यंत्री दीपक दवे उपस्थित रहे।