रायगढ़। महुआ शराब की तस्करी करते हुए पुलिस ने एक युवक को पकड़ा है। मामला सरिया थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 12 जुलाई को प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक अंजु कुमारी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति भकुर्रा की ओर से बाइक से बड़े आमाकोनी की ओर महुआ शराब लेकर आने वाला है। सूचना पर कार्यवाही करने गई पुलिस टीम द्वारा बडे आमाकोनी के स्कूल के पास छिप कर संदेही का इंतजार करने लगी। इसी बीच शाम करीब साढ़े पांच बजे मुखबीर के बताए हुलिया के अनुसार बाइक चालक को पुलिस टीम ने रोका पूछताछ की। इस समस संदेही अपना नाम बजरंग कोडाकु पिता गंगाधर कोडाकु 28 वर्ष निवासी बरमकेला इंदिरा चौक कोडाकु पारा थाना बरमकेला का रहने वाला बताया। उसके बाइक के पीछे प्लास्टिक पन्नी में भरा 20 लीटर कच्ची महुआ शराब पाया गया। उसके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।