मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा पकड़ने एआई का करेगा उपयोग

Updated on 13-12-2024 02:15 PM
भोपाल। पटवारी भर्ती और शिक्षक भर्ती जैसी परीक्षाओं के आयोजन के पश्चात हुए विवाद के बाद मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपीईएसबी) आगामी परीक्षाओं से नई व्यवस्था लागू करने जा रहा है। इसके तहत अब ऑनलाइन परीक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) माड्यूल का भी उपयोग होगा।

इसके माध्यम से आवेदन पत्र, परीक्षा के दौरान चेहरों के मिलान और उत्तर देने में लगने वाले समय का विश्लेषण कर फर्जीवाड़े की आशंका को खत्म करने की योजना बनाई गई है। अधिकारियों ने बताया कि एआई माड्यूल चार प्रकार के डाटा का विश्लेषण कर फर्जीवाड़ा का पता लगाएगा।

फेस रिकोग्निशन तकनीक

पहले चरण में आवेदन पत्रों की स्कैनिंग कर यह पता लगाया जाएगा कि किसी खास शहर में केंद्र विशेष चाहने वालों की संख्या असामान्य तो नहीं है? दूसरे चरण में माड्यूल परीक्षा के दौरान फेस रिकोग्निशन तकनीक से ऐसे लोगों की पहचान करेगा जो दूसरे के नाम पर परीक्षा देने बैठ रहे हैं।

सवालों को हल करने का समय समान है तो संदिग्ध

तीसरे चरण में परीक्षार्थियों द्वारा हल किए गए सवालों का विश्लेषण किया जाएगा। इसमें यह पता लगाया जाएगा कि सवाल हल करने में परीक्षार्थी को कितना समय लगा। अगर सवालों को हल करने में लगने वाला समय एक समान है या फिर असामान्य है तो इसे संदिग्ध माना जाएगा।

तीन एजेंसियां पूरी कराएंगी परीक्षा की प्रक्रिया

परीक्षा की पूरी प्रक्रिया को तीन अलग-अलग एजेंसियां पूरी कराएंगी। एक एजेंसी ऑनलाइन परीक्षा कराएगी, दूसरी एजेंसी प्रश्न पत्र तैयार करके देगी और तीसरी एजेंसी एआई माड्यूल का काम संभालेगी। अभी तक परीक्षा में दो ही एजेंसियों को लगाया जाता रहा है।

संदिग्ध मामले में रेड अलर्ट भेजेगा सिस्टम

एआई तकनीक से ऑनलाइन परीक्षा के दौरान ही फर्जीवाड़ा पकड़ा जाएगा। इसके जरिये सॉफ्टवेयर परीक्षार्थी के प्रश्नपत्र हल करने के तरीके और समय पर नजर रखेगा। परीक्षार्थी किस प्रश्न पर कितनी देर रुका, प्रश्नों को हल करने में कितना समय लगा, कितनी देर वह खाली बैठा रहा।

इसके आधार पर संदिग्ध की पहचान होगी। अगर अभ्यर्थी सिर्फ 15 से 20 मिनट में सवालों का जवाब दे देता है तो एआई मंडल को रेड अलर्ट भेजेगा कि यहां कुछ गड़बड़ है। किसी केंद्र विशेष का बहुत से अभ्यर्थियों द्वारा विकल्प चुने जाने पर भी रेड अलर्ट भेजा जाएगा।

पांच मिनट पहले प्रश्न पत्र तैयार होगा

परीक्षा से पांच मिनट पहले प्रश्नपत्र बनेगा नई व्यवस्था में परीक्षा से पांच मिनट पहले प्रश्न पेपर तैयार होगा। एक एजेंसी 1000 प्रश्नों का बैंक बनाएगी। एक विशिष्ट सॉफ्टवेयर के माध्यम से परीक्षा लेने वाली एजेंसी परीक्षा शुरू होने से पांच मिनट पहले इसी बैंक से प्रश्न पत्र तैयार करेगी।

प्रश्न पत्र ईएसबी के तीन अधिकारियों की निगरानी में तैयार किया जाएगा। कंट्रोल रूम से लाइव निगरानी होगी ईएसबी के लिए पहले से काम कर रही दो एजेंसियों की अनुबंध अवधि समाप्त हो गई है। अब नई एजेंसियों के चयन की प्रक्रिया जारी है।

इनमें से एक एजेंसी ईएसबी कार्यालय में हाईटेक सीसीटीवी सर्विलांस कंट्रोल रूम तैयार करेगी। यहां से परीक्षा केंद्रों की लाइव मॉनिटरिंग हो सकेगी। एजेंसी परीक्षा केंद्रों पर कैमरे इंस्टाल करेगी। इससे परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले और खत्म होने के एक घंटे बाद तक की गतिविधियों को लाइव देखा जा सकेगा।

इस तरह से होगी निगरानी

  • जितने केंद्रों पर परीक्षा हो रही है। कंट्रोल रूम से उतने ही लोग निगरानी करेंगे। यानी हर केंद्र की लाइव निगरानी होगी।
  • बायोमैट्रिक आथेंटिफिकेशन और उपस्थिति दर्ज करने का काम अब परीक्षा लेने वाली एजेंसी के साथ सुरक्षा एजेंसी भी करेगी।
  • एजेंसियां परीक्षा केंद्र पर भौतिक, साइबर सुरक्षा, सर्वर, नेटवर्क सिक्योरिटी सहित गोपनीयता सुनिश्चित करेगी।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 26 December 2024
भोपाल पुलिस कमिश्नर के नाम से फर्जी आईडी बनाकर ठगी के मामले में 6 आरोपी पकड़े जा चुके हैं। इनमें दो ठग और चार वो आरोपी हैं, जो फर्जी ढंग…
 26 December 2024
सर्वाइकल (सर्विक्स) और ओवेरियन कैंसर जैसी जटिल सर्जरी के लिए मध्य प्रदेश की ​महिलाओं को अब मुंबई के टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल या तिरुवनंतपुरम के राजकीय कैंसर संस्थान जाने की जरूरत…
 26 December 2024
चार्टर्ड अकाउंटेंट की शीर्ष गवर्निंग बॉडी दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की सेंट्रल कमेटी के चुनाव में अभय छाजेड़ फिर से सेंट्रल रीजनल काउंसिल के सदस्य चुने…
 26 December 2024
मोहन सरकार की साल 2024 की आखिरी कैबिनेट बैठक गुरुवार को हो रही है। इस बैठक में उज्जैन के 150 एकड़ क्षेत्र में स्पिरिचुअल सिटी के साथ यूनिटी मॉल बनाए…
 26 December 2024
भोपाल की 11 मील से बंगरसिया तक (भोजपुर रोड) 6 किमी सड़क 50 करोड़ रुपए से टू-लेन से फोर-लेन में बदलेगी। इससे पहले 200 पेड़ काटे जा रहे हैं। इनमें…
 26 December 2024
भोपाल के एक एमआरआई सेंटर के कर्मचारी के मोबाइल से महिलाओं के 24 अश्लील वीडियो मिले हैं। ये वीडियो उसने खुद बनाए हैं। आरोपी को कोर्ट से बुधवार (25 दिसंबर)…
 26 December 2024
भोपाल। मध्य प्रदेश में परिवहन विभाग में काली कमाई और अन्य स्रोतों से करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित करने वाले परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के विरुद्ध लुक आउट…
 26 December 2024
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को भिखारियों से मुक्त शहर बनाने की कवायद शुरू हो गई है। समाज कल्याण विभाग ने इसके लिए तीन हजार भिखारियों को चिह्नित किया है,…
 26 December 2024
 भोपाल। एम्स भोपाल ने बच्चों में रक्त कैंसर के इलाज में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। संस्थान ने हाल ही में एक सात वर्षीय बच्ची का सफल हापलो-आइडेंटिकल बोन मैरो ट्रांसप्लांट…
Advt.