लंदन । कहते हैं कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती है। कुछ ऐसा ही ब्रिटेन में हुआ है, जहां पर 95 साल की उम्र में एक बुजुर्ग को प्यार हो गया और उन्होंने अपने जीवन में पहली बार शादी की। इस बुजुर्ग का नाम जूलियन मोयले है और उनकी पत्नी का नाम वलेरिए विलियम्स (84) है। इन दोनों की मुलाकात 23 साल पहले एक चर्च में हुई थी। इतने दिनों तक दोनों के बीच दोस्ती रही लेकिन उन्होंने इस साल फरवरी महीने में जूलियन ने वलेरिए को शादी का प्रस्ताव दे दिया।
रिपोर्ट के मुताबिक प्रेमी जोड़े ने गत 19 मई को
कार्डिफ इलाके के उसी चर्च में शादी की, जहां पर
उनकी पहली बार मुलाकात हुई थी। इस अनोखी शादी के दौरान चर्च में नवविवाहित जोड़े के 40 दोस्त
और परिवार के सदस्य मौजूद थे। शादी के दौरान जूलियन ने अपनी पत्नी के बारे में कहा कि वह बहुत ही दयालू है और ध्यान रखती है। इसके बाद जूलियन ने अपनी पत्नी को ओर मुंह करके कहा, 'मैं तुम्हारे
साथ जीवन बिताने को लेकर बहुत आशान्वित हूं।'
वहीं अपनी शादी के दिन के बारे में वलेरिए ने कहा, 'मुझे इस
पर भरोसा नहीं हो रहा है। जूलियन ने शादी को अद्भुत और 'नए साल
जैसा' करार दिया।
इस कपल ने कहा कि वे एक साथ रहने को लेकर बहुत आशान्वित हैं। इस कपल ने कहा कि वे अपना हनीमून मनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे जहां जूलियन का असली घर है।
शादी करके कैसा महसूस कर रहे हैं, इस सवाल पर जूलियन ने कहा कि यह रोमन देवता जानूस की तरह से जिसके दो सिर थे, ताकि वह भविष्य और भूतकाल दोनों की ओर देख सके। जूलियन ने कहा, 'यह नए साल के जैसा है।' उधर, वलेरिए ने अपने नए पति को 'शानदार जेंटलमैन' करार दिया, वहीं जूलियन ने अपनी पहली पत्नी को 'मिलनसार' करार दिया।