इस्लामाबाद। पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के पास वास्तव में एक दिलचस्प पोर्टफोलियो है, जो उनके जीवन, राजनीतिक करियर और भ्रष्टाचार से जुड़े सभी पहलुओं के साथ असाधारण खुलासों से भरा हुआ है। यह शहबाज शरीफ को एक प्रमुख चर्चा और आलोचनाओं का विषय बनाता है। शहबाज शरीफ द्वारा पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) के साथ साझा किए गए विवरण के अनुसार, विदेशों में उनकी संपत्ति का मूल्य देश में उनके स्वामित्व वाली संपत्तियों से भी अधिक है। यही नहीं शहबाज शरीफ की पहली पत्नी नुसरत की संपत्ति पाकिस्तानी पीएम से ज्यादा है। शहबाज शरीफ खुद को ‘खादिम-ए-पाकिस्तान’ कहते हैं।
लंदन में शहबाज शरीफ की दो संपत्तियों का कुल मूल्य 15.3 करोड़ रुपये से अधिक है, जबकि पाकिस्तान में उनकी संपत्ति 10.82 करोड़ रुपये की है। अन्य विवरण की बात करें तो पाकिस्तान में शहबाज शरीफ के पास 36 लाख रुपये की 553 कनाल कृषि भूमि, मुर्री में दो 1.66 करोड़ रुपये की संपत्तियां, औद्योगिक क्षेत्र में 720,000 रुपये का निवेश, 2.08 करोड़ रुपये का उपहार में मिला एक वाहन और बैंक में जमा पूंजी और 6.65 करोड़ रुपये नकदी है। ब्रिटेन और पाकिस्तान में उनकी कुल संपत्ति का मूल्य कम से कम 26.22 करोड़ रुपए आंका गया है।
हालांकि, 13.02 करोड़ रुपए की देनदारी के साथ, उनकी शुद्ध संपत्ति 13.20 करोड़ रुपये तक मानी जा रही है। यह विवरण वर्ष 2015 के दौरान पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) के साथ साझा किए गए रिकॉर्ड के अनुसार है। शहबाज शरीफ की पहली पत्नी नुसरत शाहबाज उनसे ज्यादा अमीर हैं, क्योंकि उनकी कुल संपत्ति 27.60 करोड़ रुपये है, जिसमें तीन घर और 810 कनाल कृषि भूमि शामिल है। नुसरत शाहबाज ने कताई मिलों, एक व्यापारिक कंपनी, कपड़ा मिलों, पोल्ट्री फार्मों, चीनी मिलों, डेयरी फार्मों, एक ऊर्जा कंपनी और प्लास्टिक उद्योग में निवेश किया है।
इसके अलावा, उनके घरेलू फर्नीचर, आभूषण और एक कार की कीमत 34.1 लाख रुपये है। शहबाज शरीफ की दूसरी पत्नी का नाम तहमीना दुरार्नी है। उनकी संपत्ति 92.3 लाख रुपये है। उनके पास दो कारें और 600,000 रुपये की देनदारियां हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनकी दो पत्नियों की कुल संपत्ति 41.73 करोड़ रुपये है। शहबाज शरीफ पाकिस्तान के सबसे बड़े प्रांत पंजाब के कम से कम तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। वह 2022 में पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री बनने से पहले 1997, 2008 और 2013 में पंजाब के सीएम चुने गए थे।
शहबाज शरीफ के दो बेटे और तीन बेटियां हैं, जिनमें हमजा शहबाज शरीफ, सुलेमान शहबाज शरीफ, राबिया इमरान, खदीजा शहबाज और जावेरिया शहबाज शरीफ शामिल हैं। शहबाज शरीफ के दो भाई हैं जिनके नाम मियां मुहम्मद नवाज शरीफ और अब्बास शरीफ है। राजनीतिक दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के 71 वर्षीय नेता के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के साथ ही अवैध संपत्ति के भी आरोप हैं। शहबाज शरीफ भ्रष्टाचार और इमरान खान के प्रतिद्वंद्वियों को कथित समर्थन के मामले में विवादों से घिरे हुए हैं।