कंगना रनौत थिरक-थिरक कर मोर के साथ करती दिखीं डांस, फिर बगीचे में पेड़ से लटकर तोड़ती दिखीं अमिया
Updated on
12-05-2025 03:13 PM
कंगना रनौत की हालिया फिल्म 'इमरजेंसी' के पिटने के बाद फिलहाल वो अपने हॉलीवुड प्रॉजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं। कंगना रनौत लंबे समय से फिल्मों में सफलता हासिल नहीं कर पा रही हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर उनके अंदाज में कोई कमी नहीं दिखी है। इस वक्त कंगना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो मोर के साथ डांस करती दिख रही हैं।कंगना ने एक वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है, 'जिंदा रहने के लिए सिर्फ एक चीज जरूरी है और वो है जिंदगी, उम्मीद है कि हम सिर्फ जिएंगे ही नहीं, बल्कि जिंदा और जिंदादिल भी बने रहेंगे।'ठुमक-ठुमक कर मोर के करीब जाती दिख रही हैं कंगना
कंगना ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर किया है। इसमें ऐसे तो कई सारी झलकियां कैप्चर हैं, लेकिन शुरुआत मोर वाले विजुअल्स के साथ होती है। कंगना इस वीडियो की शुरुआत में ठुमक-ठुमक कर मोर के करीब जाती दिख रही हैं।