कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक निलंबित, टैंकर मालिक को नोटिस

Updated on 24-02-2022 05:56 PM

 भोपाल भोपाल दुग्ध संघ के एक टैंकर के दूध की गलत जांच करने की आशंका के चलते कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक निलंबित कर दिया गया है, वहीं टैंकर मालिक को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। दूग्ध संघ प्रशासन ने टैंकर में भरे दूध में मिलावट की आशंका के बीच कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक नितिन धुर्वे को निलंबित कर दिया है। टैंकर मालिक सुमेर सिंह को नोटिस देकर तीन दिन में जवाब मांगा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, टैंकर एमपी 04 जीबी 2799 मार्ग दो पर चल रहा था जो सोमवार रात में दूध लेकर संघ के प्लांट में आया था। इसमें भरे दूध की पुन: जांच करने पर गुणवत्ता में अंतर मिला था। दुग्ध संघ ने नितिन पर गलत जांच करने और टैंकर मालिक पर लालच धमकी देकर गुणवत्ता को बेहतर कराने के आरोप लगाए हैं। टैंकर खड़ा करा लिया है। बता दें कि पूर्व में दुग्ध संघ से अनुबंधित एक टैंकर में अलग चैंबर मिला था, जिसमें दूध की जगह पानी भरा जाता था। दूसरे टैंकर को सीहोर के हीरापुर फार्म हाउस पर दूध निकालकर पानी मिलाते पकड़ा था और तीसरे टैंकर को मंडीदीप के पास रंगे हाथों दूध में मिलावट करते पकड़ा था।

भोपाल दुग्ध संघ सांची के नाम से उपभोक्ताओं को दूध अन्य उत्पाद बेचता है। उधर दूग्ध संघ की इस कार्रवाई पर सवाल भी उठने लगा है। नितिन धुर्वे को सीईओ ने निलंबित किया लेकिन टैंकर मालिक सुमेर सिंह को महाप्रबंधक संयंत्र संचालन भरत अरोरा ने नोटिस दिया। विशेषज्ञों के मुताबिक सीईओ को ही नोटिस देना था। नोटिस में प्रयोगशाला सहायक को धमकाने और लालच देने का जिक्र किया है।

यदि धमकाया है तो टैंकर मालिक के खिलाफ एफआइआर दर्ज क्यों नहीं कराई गई। यदि प्रयोगशाला में दूध की जांच केवल नितिन ही कर रहा है तो यह गंभीर अनदेखी है और यदि जांच प्रयोगशाला प्रभारी के निर्देशन में होती है तो अकेले नितिन पर ही कार्रवाई क्यों की गई। प्रभारी अन्य की जिम्मेदारी क्यों तय नहीं की। इनके मैसेज वाट्सएप पर होने वाली बातचीत को जांच के दायरे में क्यों नहीं लिया जा रहा। यदि दूध की गुणवत्ता में अंतर है तो इसका मतलब डिजिटल लाकर तोड़कर गड़बड़ी की है।

तब इन्हें सबसे सुरक्षित कैसे बताया गया था। क्या भरोसा है कि दूसरे टैंकरों में लगे डिजिटल लाकर के साथ छेड़छाड़ की जा रही हो। इस बारे में भोपाल सहकारी दुग्ध संघ के संयंत्र संचालन महाप्रबंधक भरत अरोरा का कहना है कि टैंकर मालिक को नोटिस दिया है तो उन्हें ज्यादा पता होगा। मैं प्रवक्ता नहीं हूं। अधिक जानकारी के लिए सीईओ से बात करें।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 27 December 2024
भोपाल के एमआरआई सेंटर मेडी स्कैन के ऑनर प्रशांत शर्मा के खिलाफ गुरुवार शाम एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अरुण पर आरोप है कि उन्होंने सेंटर में कर्मचारी को…
 27 December 2024
भोपाल के GG (गणेश मंदिर से गायत्री मंदिर तक) फ्लाई ओवर की थर्ड आर्म (तीसरी भुजा) पूरी हो गई है, लेकिन एक तरफ की सर्विस लेन नहीं बन पाई है।…
 27 December 2024
भोपाल के हलालपुरा में बुधवार की देर रात स्कॉर्पियो सवार युवकों ने सरेराह कैब चालक को पीटा था। उसकी कार में भी तोड़फोड़ की गई थी। इस विवाद के दौरान…
 27 December 2024
भोपाल। पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के आवास पर छापेमारी में मिली करोड़ों की संपत्ति के बाद अब विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त में लंबे समय से जमे अधिकारियों को हटाया गया…
 27 December 2024
भोपाल। मध्य प्रदेश में संगठन चुनाव के तहत भाजपा जिलाध्यक्ष के निर्वाचन में समन्वय बनाना बेहद मुश्किल हो रहा है। अब तक जहां-जहां रायशुमारी हुई, वहां बड़े नेताओं, केंद्रीय और राज्य…
 27 December 2024
भोपाल। अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय चार मौसम प्रणालियों के प्रभाव से मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। कई शहरों में कोहरा छाने लगा है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार…
 27 December 2024
 भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को खुजराहो में जिस केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास किया, उस परियोजना को कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश…
 27 December 2024
भोपाल। लोकायुक्त और आयकर विभाग के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) ने भी सौरभ और उसके करीबियों से जुड़े छह स्थानों पर भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में शुक्रवार सुबह छापेमारी…
 27 December 2024
भोपाल। मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं के विद्यार्थी 31 दिसंबर तक त्रुटि सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने विद्यार्थियों पर प्रति विषय त्रुटि सुधार…
Advt.