शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली एयरलाइन 'अकासा एयर' की पहली फ्लाइट रविवार सुबह 10.05 बजे मुंबई से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई। यूनियन सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अकासा की पहली कॉमर्शियल फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई। ये फ्लाइट 11.25 बजे अहमदाबाद पहुंची। फुली बुक्ड फ्लाइट में 189 पैसेंजर्स के साथ-साथ कॉकपिट और केबिन क्रू भी शामिल थे।
अकासा एयर 13 अगस्त से बेंगलुरु-कोच्चि, 19 अगस्त से बेंगलुरु-मुंबई और 15 सितंबर से चेन्नई-मुंबई रूट पर भी ऑपरेट होना शुरू हो जाएगी। फ्लाइट का न्यूनतम किराया 1916 रुपए है। अकासा ने खुद को लो कॉस्ट एयरलाइन की तरह पेश किया है, जो स्पाइसजेट, इंडिगो, गो फर्स्ट जैसी कंपनीज को सीधी टक्कर देगी। झुनझुनवाला ने वेंचर में 40% हिस्सेदारी के लिए 35 मिलियन डॉलर का निवेश किया है।