इमरान खान की हत्या की आशंका के चलते इस्लामाबाद पुलिस ने घर के बाहर बढ़ाई चौकसी

Updated on 05-06-2022 08:47 PM

इस्लामाबाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या की आशंकाओं के चलते उनके आवास की सुरक्षा तगड़ी कर दी गई है। अफवाहें उड़ रही हैं कि खान की हत्या की साजिश रची गई है। शनिवार को इस्लामाबाद पुलिस विभाग ने कहा कि इमरान खान के आवास बानी गाला के आसपास के इलाकों में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सत्ता से बेदखल हो चुके इमरान पहले भी कई बार दावा कर चुके हैं कि उनकी हत्या की साजिश रची गई है।

खान ने कहा था कि एक वीडियो में उन्होंने सजिशकर्ताओं का खुलासा है जो उनकी मौत के बाद सामने आएगा। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि इस्लामाबाद में धारा 144 पहले से लागू है और जमावड़ों पर बैन लगा दिया गया है। इस्लामाबाद पुलिस ने अपने ट्वीट में कहा, 'पीटीआई चेयरमैन इमरान खान की बानी गाला में संभावित वापसी को देखते हुए आवासीय परिसर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया। हालांकि अब तक इस्लामाबाद पुलिस को इमरान खान की टीम की ओर से उनकी वापसी की कोई पुख्ता खबर नहीं मिली है।'


पुलिस ने ट्वीट में कहा, 'बानी गाला में विशेष सुरक्षा तैनात कर दी गई है। बानी गाला में मौजूद लोगों की सूची अभी तक पुलिस को मुहैया नहीं कराई गई है। इस्लामाबाद में धारा 144 लागू है और जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुसार किसी भी तरह के जमावड़े की अनुमति नहीं है।' पुलिस ने कहा, 'इस्लामाबाद पुलिस कानून के मुताबिक इमरान खान को पूरी सुरक्षा मुहैया कराएगी और इमरान खान की सुरक्षा टीमों से भी सहयोग की उम्मीद करती है।'


इमरान खान के भतीजे हसन नियाजी ने कहा कि अगर पाकिस्तान तहरीक--इंसाफ के चीफ को कुछ हुआ तो इसे पाकिस्तान पर हमला माना जाएगा। इससे पहले फवाद चौधरी ने कहा था कि इमरान रविवार को इस्लामाबाद लौट सकते हैं। चौधरी ने अप्रैल में दावा किया था कि इमरान खान की हत्या की साजिश रची गई है और उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।

पीटीआई नेता फैसल वावदा ने भी दावा करते हुए कहा था कि इमरान खान की हत्या की साजिश रची गई है क्योंकि उन्होंने 'देश को बेचने' से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा, 'खान को इस्लामाबाद परेड ग्राउंड में अपनी रैलियों के दौरान बुलेटप्रूफ शीशे के भीतर रहने की सलाह दी गई है। लेकिन हमेशा की तरह वह कहते हैं कि मेरी मौत तब आएगी जब अल्लाह की मर्जी होगी। आप चिंता करें।'


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
सीरिया में सेना के उच्च पदों जैसे ब्रिगेडियर जनरल और कर्नल पर उइगर लड़ाकों को नियुक्त करने को लेकर चीन ने चिंता जाहिर की है। ये लड़ाके चीन के उइगर…
 11 January 2025
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिकी इतिहास में सजा पाने वाले पहले राष्ट्रपति बन गए हैं। उन्हें आज यानी शुक्रवार को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने के…
 11 January 2025
अमेरिका और जापान ने शुक्रवार को रूस के खिलाफ एक्शन लेते हुए कई नए प्रतिबंधों का ऐलान किया। रॉयटर्स के मुताबिक अमेरिका ने रूस की 200 से ज्यादा कंपनियों और…
 10 January 2025
सीरिया में सेना के उच्च पदों जैसे ब्रिगेडियर जनरल और कर्नल पर उइगर लड़ाकों को नियुक्त करने को लेकर चीन ने चिंता जाहिर की है। ये लड़ाके चीन के उइगर…
 10 January 2025
लेबनान में आर्मी कमांडर जोसेफ औन को नया राष्ट्रपति चुना गया है। गुरुवार को संसद में हुई दो राउंड की वोटिंग के बाद 60 साल के औन को नई जिम्मेदारी…
 10 January 2025
अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग से अब तक 1900 इमारतें जलकर खाक हो चुकी हैं। आग इतनी भयानक है कि इससे हॉलीवुड स्टार्स…
 10 January 2025
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में तीन हिंदू युवकों को अगवा कर लिया गया है। अगवा करने वाले अपराधियों ने पुलिस से उनके साथियों को रिहा करने की मांग की है।…
 10 January 2025
आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में 2023 में हत्या के मामले में गिरफ्तार चार भारतीय आरोपियों को जमानत मिलने की बात गलत निकली है। कनाडा की सबसे बड़ी न्यूज…
 10 January 2025
कनाडा में जस्टिन ट्रूडो के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के बाद लिबरल पार्टी के हिंदू नेता चंद्रा आर्या ने पीएम पद के लिए दावेदारी पेश की है। चंद्रा आर्या भारतीय…
Advt.