-10 दिन रहे क्वारंटीन, पहले विक्रम मिस्री यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे
बीजिंग। चीन में भारत के नए राजदूत प्रदीप कुमार रावत ने सोमवार को प्रभार संभाल लिया। रावत चार मार्च को चीन पहुंच गए थे और चीन के कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पृथक-वास में थे। चीन में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, चीन में भारत के राजदूत प्रदीप कुमार रावत ने आज प्रभार संभाल लिया। रावत से पहले राजदूत विक्रम मिस्री यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
मिस्री को उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया है। इससे पहले, 1990 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी रावत नीदरलैंड में भारत के राजदूत के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। रावत की नियुक्ति ऐसे समय में की गई है, जब चीन और भारत के बीच पूर्वी लद्दाख सीमा गतिरोध बना हुआ है। उन्होंने पहले हांगकांग और बीजिंग में भी सेवाएं दी हैं। वह इंडोनेशिया और तिमोर-लेस्ते में भी भारत के राजदूत रह चुके हैं। रावत धाराप्रवाह मेंडरिन (चीन की आधिकारिक भाषा) बोलते हैं।