इंडिया ने 4-1 से जीती टी-20 सीरीज:आखिरी मैच में जिम्बाब्वे को हराया

Updated on 15-07-2024 02:49 PM

टीम इंडिया ने रविवार को हरारे के मैदान में खेले गए 5वें टी-20 में भी जिम्बाब्वे को हरा दिया। साथ ही 5 मैचों की टी-20 सीरीज को 4-1 से जीत लिया।

5वें टी-20 में जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने टॉस जीता और भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। संजू सैमसन ने फिफ्टी लगाई और रियान पराग के साथ 65 रन की साझेदारी की। शिवम दुबे ने डेथ ओवर्स में चौके-छक्के लगाकर टीम का स्कोर 167 रन तक पहुंचाया।

168 रन चेज कर रही जिम्बाब्वे को मुकेश कुमार और शिवम दुबे ने परेशानी में डाला। मुकेश ने 4 विकेट लिए। जिम्बाब्वे की टीम 18.3 ओवर में 125 रन पर ऑलआउट हो गई।

सैमसन- रियान की साझेदारी
भारतीय टीम के पावरप्ले के 6 ओवर में 40 रन पर 3 विकेट गिर गए थे। इसके बाद संजू और रियान ने पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर 65 रन जोड़े। इस साझेदारी में संजू ने 40 और रियान ने 22 रन का योगदान दिया। दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए किसी भी जिम्बाब्वे के बॉलर को टिकने नहीं दिया। इस साझेदारी के चलते भारत ने जिम्बाब्वे को 168 रन का टारगेट दिया।

1. मैच विनर - प्लेयर ऑफ द मैच

शिवम दुबे ने बल्लेबाजी के दौरान डेथ ओवर्स में चौके-छक्के लगाए। 19वें ओवर में लगातार 3 बाउंड्री लगाकर स्कोर 150 के पार पहुंचा दिया। गेंदबाजी के दौरान मिडिल ओवर्स में रन नहीं बनने दिए। डिओन मेयर्स और जोनाथन कैंपबेल का विकेट लिया। उन्होंने कप्तान सिकंदर रजा को रनआउट भी किया। उन्हें इस परफॉरमेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

प्लेयर ऑफ द सीरीज

वाशिंगटन सुंदर को पूरे सीरीज में शानदार परफॉरमेंस के चलते मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्हें 5 मैच की सीरीज में सिर्फ 2 मैच में बैटिंग मिली। जिसमें उन्होंने 28 रन बनाए। पहले टी20 में बनाया गया 27 रन उनका बेस्ट स्कोर था। सुंदर ने महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट लेकर भारत को सीरीज जिताई। उन्होंने सीरीज में 8 विकेट लिए। जिसमें उनका बेस्ट 15 रन देकर 3 विकेट रहा। आज के मैच में उन्होंने 2 ओवर में 7 रन देकर 1 विकेट लिया।

2. जीत के हीरो

मुकेश कुमार

जिम्बाब्वे 168 का टारगेट चेज कर रही थी, लेकिन ये बहुत बड़ा स्कोर नहीं था। पहला ओवर लेकर आए मुकेश कुमार ने वेसले मधवरे को क्लीन बोल्ड कर दिया। अपने अगले ओवर में उन्होंने ब्रायन बेनेट का विकेट लिया। 19वें ओवर में उन्होंने 2 विकेट लिए। मुकेश ने जिम्बाब्वे की शुरुआत मुश्किल कर दी और टेलेंडर्स को टिकने नहीं दिया।

संजू सैमसन

संजू जब क्रीज पर आए तो कप्तान शुभमन, यशस्वी और अभिषेक के विकेट गिर चुके थे। स्कोर था सिर्फ 40 रन। संजू ने 45 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली। उन्होंने पारी में 4 सिक्स और एक चौका लगाया। टीम को मुश्किल से निकाला। उन्होंने रियान पराग (22 रन) के साथ 65 रन की साझेदारी की। अच्छे स्कोर के लिए टीम को प्लेटफॉर्म दिया।

3. टर्निंग पॉइंट
तदिवनाशे मरुमानी और डायन मायर्स की साझेदारी का टूटना

जिम्बाब्वे के ओपनर तदिवनाशे मरुमानी शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने डायन मायर्स की मदद से पावरप्ले में भारत के स्कोर 44 से ज्यादा 47 रन बनाए। दोनों के बीच 36 बॉल पर 44 रन की पार्टनरशिप हुई। एक समय ऐसा लग रहा था की जिम्बाब्वे मैच में बड़ा उलटफेर कर देगा, लेकिन वाशिंगटन सुंदर ने तदिवनाशे मरुमानी को 27 रन पर LBW आउट कर दिया।

4. हार के कारण-

खराब फील्डिंग
ब्लेसिंग मुजरबानी अपने पहले ओवर में शानदार गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा का विकेट लगभग ले लिया था। लेकिन यहां पॉइंट पर खड़े ब्रायन बेनेट ने कैच छोड़ दिया। ऐसा ही कुछ शुभमन गिल के साथ हुआ। उनका कैच थर्ड मैन पर जोनाथन कैंपबेल ने छोड़ा। जिम्बाब्वे की ग्राउंड फील्डिंग भी खराब रही कई मौकों पर भारत के प्लेयर्स ने सिंगल को डबल में कन्वर्ट किया।

टॉप आर्डर फेल और सिकंदर का रन आउट
जिम्बाब्वे के ओपनर वेसले मधवरे को आज फिर मुकेश कुमार ने आउट किया। उन्होंने 2 ओवर में 2 विकेट लेकर जिम्बाब्वे को बैकफुट पर धकेल दिया। उन्होंने मधवरे को शून्य पर और ब्रायन बेनेट को 10 रन पर आउट किया। जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने आज शानदार गेंदबाजी की, लेकिन टीम को आज उनके बल्ले से रन की उम्मीद थी। 14वें ओवर में सिकंदर रजा ने रवि बिश्नोई की बॉल को स्वीप किया, लेकिन नॉन-स्ट्राइक पर खड़े कैंपबेल ने रन लेने से मना कर दिया। फाइन लेग पर खड़े शिवम दुबे ने डॉयरेक्ट हिट लगाया और रजा रन आउट हो गए।

5. फाइटर ऑफ द मैच

डायन मायर्स

जिम्बाब्वे के तरफ से डायन मायर्स ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। उनका दूसरे छोर से मरुमानी के अलावा किसी ने साथ दिया। मायर्स ने अपनी पारी में 34 रन बनाए। पारी में उन्होंने 4 चौका और 1 सिक्स लगाया।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे और मुकेश कुमार।

जिम्बाब्वे : सिकंदर रजा (कप्तान), तदिवनाशे मरुमानी, वेसले मधवरे, ब्रायन बेनेट, डायन मायर्स, जोनाथन कैंपबेल, क्लाइव मदांदे (विकेटकीपर), फराज अकरम, रिचर्ड नगारावा, ब्लेसिंग मुजरबानी और ब्रैंडन मावूता।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों के बीच ब्रोमांस करते हुए नजर आए। जी हां, वह बिग बॉस…
 11 January 2025
विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ शुक्रवार को मथुरा के प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे। यहां करीब आधे घंटे तक आध्यात्मिक चर्चा की। अनुष्का ने प्रेमानंद…
 11 January 2025
भारतीय पेसर वरुण एरोन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 35 वर्षीय वरुण ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 (VHT) से झारखंड के बाहर होने के बाद…
 11 January 2025
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने फिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। यह दूसरी बार है जब उन्होंने अपने करियर को अलविदा कहा है। तमीम ने जुलाई…
 10 January 2025
आयरलैंड की महिला टीम मौजूदा समय में भारत दौरे पर है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसका पहला मैच राजकोट…
 10 January 2025
विजय हजारे ट्रॉफी में गुरुवार को 2 प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। वडोदरा में दोनों मैच हुए, राजस्थान ने तमिलनाडु और हरियाणा ने बंगाल को हराया। बंगाल से मोहम्मद…
 10 January 2025
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर संशय है। उनके टखने में चोट है, जिसके लिए उन्हें स्कैन करवाना होगा। ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बैली ने…
 10 January 2025
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली आठ मैचों की व्हाइट-बॉल सीरीज से आराम दिया जाएगा, जिसमें पांच टी20 और तीन वनडे शामिल हैं।…
 10 January 2025
सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने दावा किया है कि जनवरी 2022 में ऑस्ट्रेलिया में उन्हें जहर दिया गया था। उन्होंने यह दावा साल के पहले ग्रैंड स्लैम…
Advt.