भारत ने UAE को 78 रन से हराया:पहली बार 201 का स्कोर बनाया, यह एशिया कप का सबसे बड़ा टोटल

Updated on 22-07-2024 02:27 PM

भारतीय महिला टीम ने एशिया कप में लगातार दूसरी जीत हासिल की है। टीम ने रविवार को UAE को 78 रनों के अंतर से हराया।

इस जीत से भारतीय टीम ने सेमीफाइनल के लिए मजबूत दावेदारी पेश की है। टीम के 2 मैच के बाद 4 अंक हैं। भारत का अगला मुकाबला 23 जुलाई को नेपाल से होगा।

रंगिरी दांबुला स्टेडियम में भारतीय टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर और रिचा घोष के अर्धशतकों के सहारे पहली बार 201 रन का स्कोर बनाया। फिर दीप्ति शर्मा की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने UAE को 20 ओवर में 123 रन पर रोक लिया। विकेटकीपर बैटर रिचा घोष प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं। उन्होंने नाबाद 64 रन की पारी खेली, फिर प्रतिद्वंद्वी टीम की कप्तान ईशा ओझा को स्टंप किया।

1. मैच विनर- हरमनप्रीत कौर

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 47 बॉल पर 66 रनों की पारी खेली। वे 52 के स्कोर पर ओपनर्स के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरीं और एक छोर संभाले रखा। हरमन ने जेमिमा रौड्रिग्स के साथ 54 और रिचा घोष के साथ 75 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की। उनकी पारी की बदौलत ही भारतीय टीम 201 के स्कोर तक पहुंच सकी।

2. टॉप परफॉर्मर्स

रिचा घोष

विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने 29 बॉल पर नाबाद 64 रनों की पारी खेली। उन्होंने 12 चौके और एक छक्के के सहारे 220.69 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने आखिरी ओवर में लगातार 5 चौके लगाकर टीम को 200 पार तक पहुंचाया। रिचा विमेंस एशिया कप में फिफ्टी बनाने वाली भारत की पहली विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उन्होंने एक स्टंप भी किया।

शेफाली वर्मा

शेफाली वर्मा ने भारतीय टीम को तेज शुरुआत दिलाई। उन्होंने 18 बॉल पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाए। इस पारी के दम पर भारतीय टीम ने पावरप्ले में 50 रन पूरे कर लिए थे।

दीप्ति शर्मा

दीप्ति ने अपने कोटे के चार ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने समैरा धरणीधरका और हीना होतचंदानी को आउट करके UAE का मिडिल ऑर्डर बिखेरा।

3. टर्निंग पॉइंट- रिचा घोष की बल्लेबाजी, 220.69 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए

विकेटकीपर बैटर रिचा घोष की बल्लेबाजी मैच में टर्निंग पॉइंट रही। उन्होंने नंबर-6 पर बल्लेबाजी करते हुए तेजी से रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 220.69 रहा। इस पारी से भारतीय टीम मजबूत स्कोर बनाने में कामयाब हो गई।

4. फाइटर ऑफ मैच- कविशा एगोडागे
कविशा एगोडागे फाइटर ऑफ द मैच रहीं। उन्होंने गेंदबाजी में 2 विकेट लिए। साथ ही 32 बॉल पर नाबाद 40 रन की पारी खेली। हालांकि वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दयालन हेमलता, जेमिमा रौड्रिग्स, रिचा घोष, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, राधा यादव और तनुजा कंवर ।

UAE : ईशा रोहित ओझा (कप्तान), तीर्थ सतीश, , समैरा धरणीधरका, कविशा एगोडागे, खुशी शर्मा, हीना होतचंदानी, वैष्णवी महेश, रितिका रजिथ, लावण्या केनी और इंदुजा नंदकुमार।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों के बीच ब्रोमांस करते हुए नजर आए। जी हां, वह बिग बॉस…
 11 January 2025
विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ शुक्रवार को मथुरा के प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे। यहां करीब आधे घंटे तक आध्यात्मिक चर्चा की। अनुष्का ने प्रेमानंद…
 11 January 2025
भारतीय पेसर वरुण एरोन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 35 वर्षीय वरुण ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 (VHT) से झारखंड के बाहर होने के बाद…
 11 January 2025
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने फिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। यह दूसरी बार है जब उन्होंने अपने करियर को अलविदा कहा है। तमीम ने जुलाई…
 10 January 2025
आयरलैंड की महिला टीम मौजूदा समय में भारत दौरे पर है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसका पहला मैच राजकोट…
 10 January 2025
विजय हजारे ट्रॉफी में गुरुवार को 2 प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। वडोदरा में दोनों मैच हुए, राजस्थान ने तमिलनाडु और हरियाणा ने बंगाल को हराया। बंगाल से मोहम्मद…
 10 January 2025
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर संशय है। उनके टखने में चोट है, जिसके लिए उन्हें स्कैन करवाना होगा। ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बैली ने…
 10 January 2025
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली आठ मैचों की व्हाइट-बॉल सीरीज से आराम दिया जाएगा, जिसमें पांच टी20 और तीन वनडे शामिल हैं।…
 10 January 2025
सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने दावा किया है कि जनवरी 2022 में ऑस्ट्रेलिया में उन्हें जहर दिया गया था। उन्होंने यह दावा साल के पहले ग्रैंड स्लैम…
Advt.