इस्लामाबाद । पाकिस्तान के अपदस्थ पीएम इमरान खान ने नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है उन्होंने अपने समर्थकों से को लामबंद होने के निर्देश दिए है। उन्होंने शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली नई सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी इस्लामाबाद की ओर जल्द ही एक विरोध मार्च शुरू करने की शनिवार को धमकी दी।
खान को इस महीने की शुरुआत में अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से सत्ता से बाहर कर दिया गया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि स्वतंत्र विदेश नीति का पालन करने की वजह से उनकी सरकार को गिराने के लिए अमेरिका द्वारा साजिश रची गई थी।
अमेरिका कई बार उनके इस दावे को खारिज कर चुका है। सत्ता खोने के बाद से खान ने पेशावर, कराची और लाहौर में तीन बड़ी रैलियों को संबोधित किया है तथा नई सरकार के खिलाफ एक लंबा मार्च निकालने और उसे मध्यावधि चुनावों की घोषणा करने के लिए मजबूर करने की योजना बना रहे हैं।
पद से हटाए जाने के बाद से अपने पहली प्रेस कान्फ्रेंस में खान ने कहा कि वह मार्च की तारीख की घोषणा बाद में करेंगे, लेकिन उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को 'सच्ची आजादी' की तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लोगों का एक विशाल सैलाब संघीय राजधानी की ओर जाएगा। खान ने अपने बनिगला आवास पर पत्रकारों से कहा, 'हमारे साथ किए गए मजाक और जिस तरह के लोगों को हम पर (शासकों के रूप में) थोपा गया है, लोग उसे समझ गए हैं।
’ उन्होंने आरोप लगाया कि अभूतपूर्व संख्या में 'अपराधी' और जो जमानत पर बाहर थे, वे नए मंत्रिमंडल का हिस्सा हैं। इमरान खान शनिवार को अपने उस विचार पर कायम रहे कि जिसमें उन्होंने उनकी सरकार गिराये जाने के पीछे अमेरिकी साजिश का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि नई सरकार के तहत राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक और उसके नए बयान ने उनकी बात को साबित कर दिया है।