बिलासपुर । 9ख विस्फोटक अधिनियम के तहत अवैध फटाखों पर तोरवा पुलिस ने कार्यवाही की । बिना लाइसेंस के घर में फटाका रखकर विक्रय कर रहे था.। हेमूनगर से मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करीब 25000 के फटाके जप्त किया गया । आरोपी लालचंद डोडेजा पिता वातूमल उम्र 51साल हेमूनगर बिलासपुर 3 खाखी कार्टून में रखा था। थाना प्रभारी परिवेश तिवारी के निर्देश पर हेड कांस्टेबल शोभित, निर्मल घोष, कांस्टेबल गोविंद शर्मा एवं सत्य पाठ्य द्वारा की गई कार्यवाही।