भोपाल । मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के पहले भाजपा-कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पूरी कांग्रेस को जमींदोज करने के बाद अब कमलनाथ कार्यकर्ताओं से जमीन पर काम करने की बात कह रहे हैं।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पूरी कांग्रेस को जमींदोज करने के बाद अब कार्यकर्ताओं से जमीन पर काम करने के लिए कमलनाथ कह रहे हैं। पूरे जीवन जिसने जमीन से दौरा किया ही नहीं है। जो हवा में रहे हैं। वह कार्यकर्ताओं से जमीन पर काम करने के लिए कह रहे हैं। जो खुद की विधानसभा और लोकसभा में कभी सड़क मार्ग से नहीं चले। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उपचुनाव का जो परिणाम आया, वह परिणाम फिर आने वाला है। कांग्रेस के कार्यकर्ता का उसके नेतृत्व से विश्वास उठ चुका है। बता दें पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ लगातार अलग-अलग प्रकोष्ठ की बैठक कर कार्यकर्ताओं को जमीन पर काम करने के लिए कह रहे हैं।
उलेमा बोर्ड की पहल को सराहा
नरोत्तम मिश्रा ने ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड की लव जिहाद को रोकने की पहल की सराहना की। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उन्होंने अच्छी पहल की है। इस तरह की पहल से समाज में सकारात्मकता आती है। बता दें उलेमा बोर्ड ने काजियों को पत्र लिखकर बिना माता पिता की मौजूदगी में धर्म परिवर्तन करा के निकाह न कराने की अपील की है।
उमा को बताया वरिष्ठ नेता
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के शराबबंदी को लेकर चौथी बार बयान देने को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वह हमारी वरिष्ठ नेता हैं। सरकार उनकी आज्ञा और सलाह को गंभीरता से लेती है।
अखिलेश को चुनाव में लगेगी भाजपा की वैक्सीन
गृहमंत्री मिश्रा ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार भी सपा की स्थिति पिछली बार की तरह ही होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना की वैक्सीन को अखिलेश ने भाजपा की वैक्सीन बताया था। तब मैंने कहा था कि वह वैक्सीन तो कोरोना की थी, इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा की वैक्सीन लगेगी। इसका पांच साल असर रहेगा।