बिलासपुर । मरवाही विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पुर्व अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ठाकुर ने कांग्रेस प्रत्याशी के के ध्रुव जी को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हम लगातार उप चुनाव जीत रहे हैं चाहे वो दतेवाड़ा हो या चित्रकोट या फिर मरवाही का चुनाव हो। यह सारे जीत का शानदार परिणाम जनता जनार्दन के द्वारा दिया गया । जनादेश का आशीर्वाद हैं । प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश के द्वारा किसानों के हित में किये गए कार्य जैसे कि ऋण माफी , 25 सौ रुपये मे धान खरीदी, मनरेगा के माध्यम से गरीब किसानों को रोजगार उपलब्ध कराना, बिजली बिल हाफ करना, वनोपजो की खरीदी 7 से 31 किये जाने के साथ ही गौरेला पेन्ड्रा मरवाही को जिला बनाये जाने जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं। साथ ही प्रदेश मे मजदूर ,महिला ,किसान व युवावर्ग के उत्थान के लिए लगातार किया गया कार्यों का यह सकारात्मक परिणाम है कि आज जनता कांग्रेस पार्टी के प्रति विश्वास ब्यक्त किये है। और अपना आशीर्वाद देकर प्रदेश में हुए उपचुनाव में जनता कांग्रेस को लगातार जीता रही है।