रायपुर। उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने खरसिया नगर के वरिष्ठ समाजसेवी महावीर कबुलपुरिया के मंझले सुपुत्र मुकेश कबुलपुरिया के आकस्मिक निधन पर शोक जताया है। मुकेश कबुलपुरिया का हृदयगति रुक जाने की वजह से गत 24 जुलाई को आकस्मिक निधन हो गया था। उच्च शिक्षा मंत्री व खरसिया विधायक उमेश पटेल ने कबुलपुरिया निवास पहुंचकर महावीर कबुलपुरिया समेत पूरे शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।