स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम पहुंची वंदना हॉस्पिटल, पाई गई कई अनियमितता

Updated on 31-03-2022 03:15 PM

बिलासपुर वर्तमान में वंदना हॉस्पिटल के संचालक विजय कुर्रे और राजेश्वरी उद्देश्य की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है.. बीते दिन डॉक्टर चंद्रशेखर उइके के मरीजों को भगाने के मामले के बाद अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई जांच में डॉ विजय कुर्रे और उनकी टीम फंसती नजर रही है क्योंकि हॉस्पिटल के खिलाफ भवन मालिक की जो शिकायत थी

वह सही होती नजर रही है दरअसल बीते दिन मरीजों को भगाने और मरीजों को हो रही दिक्कतों की खबर लगने के बाद उसका असर होता दिखाई दे रहा है क्योंकि बड़ी संख्या में आज स्वास्थ्य विभाग की टीम वंदना हॉस्पिटल पहुंचे हुई थी जहां मौके पर डॉ विजय कुर्रे और डॉक्टर राजेश्वरी उद्देश्य के प्रति मौके पर मौजूद थे।

बताया जा रहा है कि संजय जैन द्वारा मरीजों की स्थिति को लेकर बिलासपुर कलेक्टर को विगत 17 मार्च को शिकायत दी गई थी जिसके बाद कलेक्टर से जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग में पत्र भेजा गया था इसी के आधार पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोटिस जारी कर इस संबंध में डॉ विजय कुर्रे से जवाब मांगा गया था और उन्हें जवाब के लिए 1 सप्ताह का समय भी दिया गया था लेकिन लगातार विवाद में घिरते जा रहे।

डॉ विजय कुर्रे द्वारा स्वास्थ्य विभाग के नोटिस को मजाक में लेते हुए जवाब नहीं दिया गया जिसके बाद बीते दिन के खबर और संजय जैन की शिकायत के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी टीम आज वंदना हॉस्पिटल मौके पर पहुंची हुई थी.. लेकिन इस दौरान भी जो भर्राशाही देखने को मिली वह भी डॉ विजय कुर्रे और उनकी टीम के लिए दिक्कतें खड़ी करती नजर रही है.. दरअसल स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जांच के दौरान पूछा गया कि.. हॉस्पिटल में कितने गेट हैं तो विजय कुर्रे ने पहले टीम को कह दिया

कि 2 दरवाजे हैं लेकिन मौके पर एक दरवाजे में ताला लगा हुआ है इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम जैसे ही मौके पर पहुंची थी तो वहां अंदर जाने वाले गेट पर कोई भी गार्ड नहीं खड़ा हुआ था और ना ही कोई आपातकालीन सेवा के लिए अटेंडर मौके पर मौजूद था बल्कि आवारा कुत्ते गेट में सोए हुए थे जिसकी तस्वीर में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ली गई है.. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई महीने पहले ही शहर के सभी अस्पतालों को नोटिस जारी कर फायर ऑडिट जमा करने के लिए कहा गया था लेकिन वंदना हॉस्पिटल का फायर ऑडिट अभी तक जमा नहीं हुआ है।

बल्कि इसकी आड़ में विजय कुर्रे गोलमोल जवाब देकर बचने की कोशिश करते नजर रहे हैं.. बीएमडब्ल्यू आधी अधूरी जानकारी के साथ विजय कुर्रे ने स्वास्थ्य विभाग को मुहैया कराई, तमाम तरह की दिक्कतों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बिंदुवार जांच की है।

जांच के लिए पहुंचे नर्सिंग होम एक्ट के नोडल अधिकारी डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि.. वंदना अस्पताल के संचालक विजय कुर्रे को स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया था और 1 सप्ताह के भीतर जानकारी मांगी गई थी, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया इसलिए स्वास्थ्य विभाग की टीम आज बिंदुवार जांच के लिए पहुंची हुई है और इसकी रिपोर्ट तैयार कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपी जाएगी जिसके बाद आगे की कार्रवाई उनके द्वारा की जाएगी।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 01 May 2025
बलौदाबाजार, आबकारी आयुक्त श्याम धावड़े के निर्देश एवं कलेक्टर दीपक सोनी व उपायुक्त आबकारी अनिमेष नेताम के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा 34 हजार मूल्य का हाथभट्ठी कच्ची…
 01 May 2025
रायपुर।  डबल इंजन की सरकार कैसे बदलाव लाती हैं इसका उदाहरण रायपुर के मोवा में रहने वाली भुनेश्वरी साहू के जीवन में देख सकते हैं। उनके जीवन में किस तरह से…
 01 May 2025
रायपुर।  संभागायुक्त महादेव कावरे ने संभागीय कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में सभी जिलों के कलेक्टरों के साथ सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदनों और जमीनी स्तर की समस्याओं की विस्तृत समीक्षा की। बैठक…
 01 May 2025
सारंगढ़ बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तीर्थयात्रियों के जत्था को कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। इस यात्रा में सारंगढ़ बिलाईगढ़…
 01 May 2025
अम्बिकापुर।  कलेक्टर विलास भोसकर एवं जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल ने विकासखण्ड उदयपुर के अत्यंत सुदूर ग्राम खुझी का दौरा किया। यह वही खुझी गांव है, जहां गत जुलाई माह…
 01 May 2025
सारंगढ़ बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग अध्यक्ष विशेषर सिंह पटेल के सारंगढ़ प्रवास के दौरान उनके मुख्य आतिथ्य में कलेक्टर कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अध्यक्ष…
 01 May 2025
रायपुर,  प्रदेश के श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस (मई दिवस) के अवसर पर श्रमवीरों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने सभी…
 01 May 2025
बीजापुर। बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी की एथलेटिक्स खिलाड़ी संतोषी भण्डारी का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण  (SAI)  के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस  (NCOE) भोपाल के लिए किया गया है। यह चयन भारतीय खेल…
 01 May 2025
धमतरी। शासन द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को पुनः प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज नगर निगम महापौर  रामू रोहरा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति…
Advt.