पंजाबी गायक और अभिनेता हरीश वर्मा 'दिल मेरेया' नामक एक रोमांटिक गीत का अनावरण किया है। उन्होंने कहा कि यह वाकई में उनके दिल के काफी करीब है। 'दिल मेरेया' के वीडियो में प्यार में मायूस रोमांटिक हरीश दिखाई देते हैं, जिसे एक खूबसूरत लड़की से प्यार है, लेकिन वह उसे जाहिर नहीं कर पाता है। इस बारे में हरीश ने कहा कि "यह गाना वाकई में मेरे दिल के बेहद करीब है। रास और आकाश जांदू ने इसे लिखने और कम्पोज करने का बेहतरीन काम किया है। हिमांशी एक बहुत ही अच्छी व मजेदार सह-कलाकार हैं और साथ में काम करते हुए हमने काफी अच्छा वक्त बिताया है।" दूसरी ओर हिमांशी को उनके गाने का अंदाज काफी पसंद आया है। उन्होंने कहा कि "हरीश वर्मा ने इस गाने को काफी खूबसूरती से गाया है और गाने का निर्देशन भी काफी अच्छे से किया गया है। म्यूजिक वीडियो ने गाने को एक अगले ही स्तर पर ले गया है।