कोरबा कोरबा जिले का आदतन अपराधी सलीम कुरैशी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 175 लीटर डीजल सहित चोरी में प्रयुक्त ऑटो जप्त को रंगे हाथ किया गया है।
कुसमुंडा थाना प्रभारी निरीक्षक लीलाधर राठौर ने बताया कि कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में क्षेत्र में डीजल, कोयला, कबाड़ चोरो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है। विशेष अभियान के तहत चोरों के विरूद्ध कार्यवाही करने की कड़ी में पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि सलीम कुरैशी नाम का व्यक्ति ऑटो में बड़ी मात्रा में डीजल लेकर कुसमुण्डा से दीपका की ओर जा रहा है। इस सूचना पर तत्काल हमराह स्टाफ के साथ रवाना होकर कुचैना मोड़ के पास ऑटो को रोक कर चेक किया गया।
पुलिस के द्वारा चालक से नाम पूछने पर उसने अपना नाम सलीम कुरैशी विकासनगर मदरसा के पास थाना कुसमुण्डा का रहने वाला बताया। आटो में 5 नग नीला रंग का 35-35 लीटर भरा डीजल कुल 175 लीटर मिला जिसके संबंध में सलीम कुरैशी वैध कागजात नहीं होना बताया। उक्त डीजल चोरी का होने के पूर्ण अंदेशा पर घटना में प्रयुक्त आटो सहित डीजल जप्त कर कब्जे में लिया गया। आरोपी सलीम कुरैशी के विरूद्ध धारा 41(1-4) जाफौ/ 379 भादवि के तहत कार्यवाही कर विधिवत गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक लीलाधर राठौर, महिला प्रधान आरक्षक जलवेश कंवर, आरक्षक श्याम गबेल, अनुज सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।