पटना । उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्विटर पर अपनी बात रखी, जिस पर केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया की है। बेगूसराय से भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर राहुल गांधी को नसीहत दी है कि वे धर्म न कहकर मजहब शब्द का इस्तेमाल करें। गिरिराज सिंह ने उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड को अंजाम देने वालों को राहुल गांधी के भाइयों की श्रेणी में रखा। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को दो कट्टर मुस्लिम हमलावरों ने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने की वजह से उदयपुर में एक टेलर की दुकान चलानेवाले कन्हैयालाल की हत्या कर दी थी।
दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया था कि- उदयपुर में हुई जघन्य हत्या से स्तब्ध हूं। धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती। इस हैवानियत से आतंक फैलाने वालों को तुरंत सख्त सजा मिले। हम सभी को साथ मिलकर नफरत को हराना है। मेरी सभी से अपील है, कृपया शांति और भाईचारा बनाए रखें। राहुल के इसी ट्वीट पर प्रतिक्रिया करते हुए गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के ट्वीट को टैग कर लिखा- धर्म नहीं।।मज़हब कहिए!
इस ट्वीट के बाद गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के 28 अक्टूबर,
2021 को ट्वीट को टैग करते हुए लिखा, त्रिपुरा के इनके भाइयों ने राजस्थान में यह क्या कर दिया?
दरअसल, राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट में त्रिपुरा में हुए सांप्रदायिक वारदातों पर लिखा था, त्रिपुरा में हमारे मुसलमान भाइयों के साथ क्रूरता हो रही है। हिंदू के नाम पर नफ़रत व हिंसा करने वाले हिंदू नहीं, ढोंगी हैं। सरकार कब तक अंधी-बहरी होने का नाटक करती रहेगी? पुराने ट्वीट को टैग करते हुए गिरिराज सिंह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की है।