DLS मैथड बनाने वाले फ्रेंक डकवर्थ का निधन:84 साल की उम्र में अंतिम सांस ली, टोनी लुइस के साथ निकाला था फॉर्मूला

Updated on 26-06-2024 02:07 PM

DLS मैथड...यह शब्द तो आपने क्रिकेट मैचों के दौरान कई बार सुना होगा। इसे बारिश से प्रभावित इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों का नतीजा निकालने के लिए उपयोग किया जाता है। इस मैथड की खोज करने वाले फ्रेंक डकवर्थ का मंगलवार को निधन हो गया है। वे 84 साल के थे। 4 साल पहले टोनी लुइस का भी निधन हो चुका है।

इंग्लैंड के स्टैटीशियन डकवर्थ ने टोनी लुइस के साथ मिलकर इस मैथड की खोज की थी, जिसे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 1 जनवरी 1997 को पहली बार जिम्बाब्वे और इंग्लैंड के मैच में लागू किया था। इस मुकाबले को जिम्बाब्वे ने 7 रन से जीता था। उसके बाद ICC ने इसे 1999 में अप्रूव किया और 2001 में टारगेट रिवाइज करने के लिए स्टैंडर्ड मैथड के तौर पर अधिकृत रूप से लागू किया। उन्हें 2010 में MBE (मेंबर ऑफ ब्रिटेश एम्पायर) अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

कैसे लागू हुआ DLS मैथड?
2007 में डकवर्थ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मुझे इसकी जरूरत का एहसास 1992 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के दौरान हुआ। जब BBC के कमेंटेटर क्रिस्टोफर मार्टिन-जेनकिंस ने साउथ अफ्रीका की हार के बाद कहा था कि निश्चित ही कोई...कहीं से कुछ बेहतर लेकर आएगा।

दरअसल, सिडनी में खेले गए उस मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 13 बॉल पर 22 रनों की जरूरत थी, तभी बारिश आ गई। रेन रूल्स के मुताबिक, इस टारगेट को रिवाइज करके एक बॉल पर 22 रन कर दिया गया था।

BCCI ने पहले नकारा, फिर अपनाया
भारत में पहली बार इस मैथड का प्रयोग 2006 में किया गया था। BCCI ने पहले तो इस मैथड का विरोध किया, फिर अपना भी लिया। भारत में इस नियम का इस्तेमाल 2006 में भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे मैच में किया गया था।

इस वनडे मैच में भारतीय टीम 328 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी, जबकि पाकिस्तान की ओर से 47 ओवर में सात विकेट खोने के बाद 311 रन बनाए गए थे। इस बीच मैच को रोकना पड़ा और पाकिस्तान को डकवर्थ लुइस नियम के तहत विजेता घोषित किया गया था।

2015 में बदला नाम; DL से DLS हुआ
साल 2015 में डकवर्थ लुइस फॉर्मूला बदलकर डकवर्थ लुइस स्टर्न फॉर्मूला कर दिया गया। डकवर्थ और लुइस की रिसर्च को क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर स्टीव स्टर्न के द्वारा किए गए शोध को भी शामिल कर लिया गया।

इसके अनुसार, टीमों के लिए शुरुआत में लक्ष्य का पीछा करते हुए विकेट बचाकर रखने के साथ-साथ तेजी से रन बनाने को भी शामिल किया गया है, जो कि T-20 मैचों में अहम हो गया। इसके बाद इसे DL की जगह DLS मैथड कहा जाने लगा।

थ्री-डायमेंशनल है यह मैथड
यह मैथड 3-डायमेंशनल है, यानी कि इसकी गणना रन, विकेट और ओवर पर बेस्ड होती है। डकवर्थ-लुईस नियम का सार है संसाधन यानी रिसोर्स।

क्रिकेट मैच में दौरान किसी भी समय टीम के रन बनाने की क्षमता 2 बातों पर निर्भर करती है कि पहला कितने ओवर या गेंद हैं और इसके साथ कितने विकेट हैं। इन 2 संसाधनों के आधार पर टीमें ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करती हैं।

दूसरी टीम के लिए टारगेट सेट करने के लिए सबसे जरूरी आंकड़ा है, पहली टीम का अंतिम स्कोर। पहली टीम ने ये स्कोर कितने ओवर में कितने विकेट के नुकसान पर खड़ा किया है, इसका भी महत्व होता है।

अब उदाहरण से समझिए
अगर किसी टीम ने 50 ओवर खेलकर 270 रन बनाए और दूसरी टीम 30 ओवर में 4 विकेट पर 160 रन बना चुकी है और बारिश के कारण आगे मैच रोकना पड़ गया। तो पहले दोनों टीमों के उपयोग किए गए रिसोर्स की गिनती की जाएगी।

पहली टीम ने पूरे 50 ओवर खेले, ऐसे में उसने अपने 100% रिसोर्स उपयोग कर लिए, लेकिन दूसरी टीम के 20 ओवर और 6 विकेट बाकी रहे, इस हिसाब से उसके 55.4% रिसोर्स डकवर्थ-लुईस मैथड के लिए उपयोग की जाने वाली टेबल के आधार पर) ही उपयोग हो पाए। ऐसे में मुकाबले का रिजल्ट ऐसे निकाला जाएगा...



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों के बीच ब्रोमांस करते हुए नजर आए। जी हां, वह बिग बॉस…
 11 January 2025
विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ शुक्रवार को मथुरा के प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे। यहां करीब आधे घंटे तक आध्यात्मिक चर्चा की। अनुष्का ने प्रेमानंद…
 11 January 2025
भारतीय पेसर वरुण एरोन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 35 वर्षीय वरुण ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 (VHT) से झारखंड के बाहर होने के बाद…
 11 January 2025
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने फिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। यह दूसरी बार है जब उन्होंने अपने करियर को अलविदा कहा है। तमीम ने जुलाई…
 10 January 2025
आयरलैंड की महिला टीम मौजूदा समय में भारत दौरे पर है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसका पहला मैच राजकोट…
 10 January 2025
विजय हजारे ट्रॉफी में गुरुवार को 2 प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। वडोदरा में दोनों मैच हुए, राजस्थान ने तमिलनाडु और हरियाणा ने बंगाल को हराया। बंगाल से मोहम्मद…
 10 January 2025
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर संशय है। उनके टखने में चोट है, जिसके लिए उन्हें स्कैन करवाना होगा। ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बैली ने…
 10 January 2025
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली आठ मैचों की व्हाइट-बॉल सीरीज से आराम दिया जाएगा, जिसमें पांच टी20 और तीन वनडे शामिल हैं।…
 10 January 2025
सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने दावा किया है कि जनवरी 2022 में ऑस्ट्रेलिया में उन्हें जहर दिया गया था। उन्होंने यह दावा साल के पहले ग्रैंड स्लैम…
Advt.