सरगुजा, । बतौली थाना अंतर्गत बगीचा रोड पर शनिवार की रात बोलेरो सवार चार आरोपियों ने झारसुगड़ा से आ रहे ट्रक को रोक कर चालक के साथ मारपीट की। फिर ट्रक को लेकर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से ट्रक को बरामद कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार राजस्थान के अलवर जिले के घाटीबक्स का निवासी जैकम पिता हुसैन खान शनिवार की रात ट्रक क्रमांक आरजे 02 जेबी 3277 को लेकर झारसुगड़ा से आ रहा था। इसी दौरान बगीचा रोड पर बोलेरो क्रमांक सीजी 15 डीक्यू 0714 पर सवार चार आरोपियों ने ट्रक का रास्ता रोक लिया। इसके बाद आरोपियों ने चालक के साथ मारपीट की व ट्रक को लेकर भाग गए। घटना से घबराए चालक ने गांव में पहुंचकर मदद मांगी, फिर घटना की जानकारी डायल 112 को दी। इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से आरोपियों को ग्राम विलासपुर से पकड़कर ट्रक बरामद कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में पत्थलगांव का मूल निवासी व वर्तमान में सरईपानी में रहने वाले 39 वर्षीय अनुग्रह, सरईपानी निवासी अतीत, बगीचा थाना क्षेत्र के गोट महुआ निवासी सरंगी व सीतापुर क्षेत्र के धर्मपुर निवासी याकूब लकड़ा शामिल है। आरोपियों के खिलाफ धारा 394, 34 के तहत कार्रवाई की गई।