नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पूर्व क्रिकेटर और दिल्ली की अंडर 23 टीम के पूर्व सहयोगी स्टाफ संजय डोभाल का सोमवार सुबह निधन हो गया। डोभाल 53 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी तथा दो बेटे हैं। डीडीसीए के एक अधिकारी ने कहा ,‘‘ संजय में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण थे और उन्हें पहले बहादुरगढ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां जांच में वह पॉजिटिव पाये गए। उसके बाद हालात बिगड़ने पर उन्हें द्वारका के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया और प्लाज्मा थेरेपी भी दी गई पर उन्हें बचाया नहीं जा सका।’’
वह दिल्ली के क्रिकेटरों के बीच काफी लोकप्रिय थे। उन्होंने सोनेट क्लब के लिये क्रिकेट भी खेला। डोभाल ने एयर इंडिया के लिये भी खेला था। इसके बाद वह जूनियर क्रिकेटरों को कोचिंग देने लगे थे। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सीके खन्ना, पूर्व क्रिकेटर मदन लाल और बल्लेबाज मिथुन मन्हास ने उनके निधन पर शोक जताया है।