इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री, इमरान खान की पत्नी की करीबी दोस्त, फराह खान को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस द्वारा उनके आवास के बाहर सुरक्षा दी गई थी। एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है। इमरान खान के प्रधानमंत्री चुने जाने के फौरन बाद ही फराह खान की सुरक्षा में पंजाब प्रांत की पुलिस को तैनात किया गया था। यह बात न तो फराह खान और न ही उनके पति ने सार्वजनिक की। इसकी पुष्टि एक पुलिस अधिकारी ने की है, जिनकी तैनाती हुई थी। उन्होंने यह भी बताया कि एक महीना पूर्व ही सुरक्षा हटाई गई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीन शिफ्ट में पुलिसकर्मियों की तैनाती होती थी। हर एक पुलिसकर्मी की 8 घंटे की शिफ्ट होती थी। फराह खान की सुरक्षा में एक शिफ्ट में चार पुलिसकर्मियों की तैनाती होती थी। यानी कि 12 पुलिसकर्मी और तीन पुलिस की गाड़ियां उनके घर के बाहर हमेशा रहती थी। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशारा बीबी की नजदीकी दोस्त फराह खान के भ्रष्टाचार के मामले को लेकर राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो जांच कर रही है। फराह पर आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने सहित अन्य आरोप लगे हुए हैं। एनएबी के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि फराह खान के बैंक खातों में बीते तीन वर्षों में 847 मिलियन यानी कि 35 करोड़ पाकिस्तानी रुपयों से अधिक की राशि जमा हुई है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि उनके खातों में पैसा जमा होने के बाद कुछ दिनों के भीतर ही निकाल लिया गया।
गौरतलब है कि इमरान खान को जैसे ही प्रधानमंत्री की कुर्सी से हटाया गया वैसे ही फराह खान पाकिस्तान छोड़कर दुबई चली गई थीं। पाकिस्तान में बनी नई सरकार ने फराह के खिलाफ दर्ज मामले की जांच के लिए उन्हें दुबई से पाकिस्तान वापस लाने का फैसला किया है। हालांकि इन सबके बीच पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी पत्नी की दोस्त फराह का बचाव भी किया था। उन्होंने कहा था कि मेरी पत्नी एक गृहिणी हैं। उनके खिलाफ कुछ भी नहीं मिला। इसलिए उनके दोस्त को परेशान किया जा रहा है।