मुरैना । केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर की प्रेरणा एवं सहयोग से इफको द्वारा सांसद नेत्र शिविर नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद के ऑपरेशन जिले के 4 स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित किये जायेंगे। यह नेत्र शिविर तीन दिवसीय होंगे, जो 6 मार्च से 8 मार्च 2022 तक चलेंगे।
केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर के मार्गदर्शन में 6 मार्च रविवार को जिला चिकित्सालय मुरैना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बानमौर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैलारस और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सबलगढ़ में लगेगा। 7 मार्च को जिला चिकित्सालय मुरैना, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जौरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहाड़गढ़ और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रिठौराकलां में नि:शुल्क नेत्र शिविर लगेगा।
इसी प्रकार 8 मार्च मंगलवार को जिला चिकित्सालय मुरैना, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अम्बाह, सामुदायिक स्वास्थ्य पोरसा, आसमानी माता ओरेठी और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खड़ियाहार में नेत्र शिविर लगाये जायेंगे।