अभिनेत्री ईशा गुप्ता इस वक्त जियोग्राफी को लेकर कन्फ्यूज हैं। उन्होंने इस बारे में ट्वीट करते हुए कहा कि "क्या कोई मुझे बता सकता है कि दिल्ली कहां स्थित है? मैं जियोग्राफी को लेकर अभी कन्फ्यूज हूं।" उनके इस ट्वीट पर एक सोशल मीडिया यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि "हैंगओवर अभी तक है क्या?" इस पर अभिनेत्री ने जवाब दिया, "भाई हैंगओवर तो हमारे पड़ोसियों को हुआ है शायद..अगर आप नहीं समझ रहे हैं कि मैं किस विषय पर बात कर रही हूं, तो चुप रहें..जय हिंद।" वहीं, वर्कफ्रंट पर ईशा आखिरी बार वेब शो 'रिजेक्टएक्स2' में एक पुलिस अफसर के किरदार में नजर आई थीं।सीरीज का दूसरा सीजन गोल्डी बहल द्वारा निर्देशित और निर्मित है, जिसमें मासि वली, अनीशा विक्टर, साधिका स्याल, आयुष खुराना, रिधि खाखर, प्रभनीत सिंह, पूजा शेट्टी और तन्वी शिंदे के अलावा ईशा और सुमित व्यास भी हैं।