इस्लामाबाद । पाकिस्तान के उपद्रव-ग्रस्त इलाके उत्तरी वजीरिस्तान में दो अलग-अलग घटनाओं में पाकिस्तानी सेना पर जबरदस्त आतंकवादी हमले में कम से कम आठ सैनिक मारे गए हैं।
वारदात में दाताखेल तहसील में सेना के क़ाफ़िले पर घात लगाकर हमला किया गया। इसमें सात सैनिक मारे गए। दूसरी घटना में इसी जिले के इशाम इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई इसमें एक सैनिक मारा गया।