बीजिंग । चीन में एक बार फिर कोरोना की बड़े पैमाने पर वापसी होती दिख रही है। बीजिंग में कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए बीते दिन लाखों लोगों का अनिवार्य कोरोना टेस्ट कराया गया। बड़े पैमाने पर हुआ यह परीक्षण कोरोना में इजाफे के संकेत दे रहा है।
बता दें कि हाल ही में चीन द्वारा प्रतिबंधों में ढील देने के बाद एक 'सुपरमार्केट बार' में 200 नए कोरोना मामले मिलने से चीन की शून्य कोविड नीति पर कई सवाल भी उठे हैं। सोमवार को कुछ परीक्षण केंद्रों के आसपास 100 मीटर से अधिक लंबी कतारें लगीं देखी गईं।
इस दौरान कई घरों के आसपास पुलिस ने बेरिकेडिंग तक कर दी थी। इस बीच कई लोगों को टेस्टिंग के दौरान कोरोना टेस्ट सूट में भी देखा गया और कई अधिकारी कीटाणुनाशक का भी छिड़काव कर रहे थे। पिछले हफ्ते जैसे ही चीन में डाइन-इन प्रतिबंध हटा दिए गए, हेवन सुपरमार्केट बार में बड़े पैमाने पर शराब पीने के लिए लोग इकट्ठा हो गए।
इस दौरान मिलने जुलने और पार्टियों के लिए तरस रहे युवा एक दम से बार में आने को टूट पड़े। यहां बीयर लेने के लिए बार में भीड़ एक दूसरे के ऊपर चढ़ना शुरू हो गई, जिससे कोरोना के मामले बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
कोविड संक्रमण का फिर से उभरना भी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण से चिंताजनक है। चीन अपने सबसे अधिक आबादी वाले शहर और वाणिज्यिक केंद्र शंघाई के दो महीने के लाकडाउन से अभी उभरा ही है, इस बीच
एक बार फिर से कोरोना के मामले आना पड़ोसी मुल्क के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।
बता दें कि बीजिंग के रेस्तरां में हाल ही में डाइन-इन सेवा एक महीने से अधिक समय के बाद 6 जून को फिर से शुरू हुई। हालांकि, इस दौरान कई माल, जिम और अन्य स्थान बंद कर दिए गए थे। शहर की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था के कुछ हिस्सों को निलंबित कर दिया गया और लाखों लोगों को घर से काम करने का आग्रह किया गया।