भोपाल के शाहजहानाबाद मल्टी में 5 साल की बच्ची से रेप और मर्डर के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है। डीसीपी जोन 3 रियाज इकबाल ने बताया कि घटना स्थल से लिए गए डीएनए आरोपी अतुल से मैच हो गए हैं। जिस पर जल्द ही आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा।
डीसीपी रियाज इकबाल ने बताया कि घटना स्थल और जहां पर बॉडी छिपाई गई थी और मर्डर के लिए इस्तेमाल हथियार को अलग-अलग जगह छुपाया था। इन सभी जगह से पुलिस ने डीएनए का सैंपल लिया। जिसे आरोपी के डीएनए से मैच किया जाना था। जिसमें आरोपी का सैंपल मैच हो गया है। जिससे ये तय हो गया है कि बच्ची से रेप और मर्डर अतुल ही मुख्य आरोपी है। वहीं, आरोपी की मां और बहन को पुलिस के काम में बाधा डालने और सबूत छिपाने पर आरोपी बनाया है।
24 सितंबर की है घटना
24 सितंबर को शाहजनाबाद मल्टी से एक पांच साल की बच्ची गायब हुई थी। उसका शव उसी की मल्टी में एक बंद फ्लैट में मिला था। बच्ची की रेप के बाद गला घोंटकर हत्या की गई थी। जिस पर पुलिस ने फ्लैट में रहने वाले अतुल भालसे, उसकी बहन चंचल भालसे और मां बसंती भालसे से पूछताछ की थी। मामले में खुलासा करते हुए 26 सितंबर को पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया था कि आरोपी अतुल बच्ची की दादी के फ्लैट के ठीक सामने वाले फ्लैट में रहता है।
पूछताछ में उसने बताया कि बच्ची को अगवा किया। रेप के बाद गला घोंट दियाइसके बाद शव पानी की टंकी में छिपा दिया। इस मामले में अतुल की मां बसंती और बहन चंचल ने घटना को छिपाने का प्रयास किया था, इसलिए उनको भी आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी भी बनाई थी। जिसके बाद आरोपी युवक, उसकी मां और बहन को गिरफ्तार कर लिया गया।