सफाई कार्य संबंधी सौपे गए दायित्वों का पूर्ण इच्छाशक्ति के साथ निर्वहन करें वार्ड प्रभारी-नगर निगम आयुक्त

Updated on 26-03-2022 06:40 PM

कोरबा  कोरबा जिला नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने अधिकारी कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि सभी वार्ड प्रभारी उन्हें सौपे गए स्वच्छता कार्य संबंधी दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं इच्छाशक्ति के साथ करें।

उन्होने कहा कि अधिकारी कर्मचारियों को नवीन स्वच्छता मैकेनिज्म के आधार पर वार्डवार दायित्व दिए जाने के बाद व्यवस्थाओं में काफी सुधार आया है किन्तु अभी भी बहुत कुछ करने की जरूरत है, अतः स्वच्छता कार्य संबंधी सभी बिन्दुओं पर आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए त्रुटिरहित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।

        नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित सभाकक्ष में निगम के अधिकारी कर्मचारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक लेकर निगम की साफ-सफाई व्यवस्था एवं उससे जुडे विभिन्न कार्यो तथा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के संदर्भ में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। इस मौके पर निगम के अपर आयुक्त खजांची कुम्हार के साथ समस्त जोन कमिश्नर भी उपस्थित थे।

 आयुक्त श्री पाण्डेय ने सफाई संबंधी कार्यो एवं तैयारियों की वार्डवार समीक्षा करते हुए कहा कि सभी वार्ड प्रभारी एवं व्यवस्था से जुडे़ अधिकारी कर्मचारी आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें, उपलब्ध संसाधनों का पूरा-पूरा उपयोग करें, आवश्यकतानुसार संसाधनों को बढ़ाएं तथा सफाई व्यवस्था को एक बेहतर स्वरूप देते हुए त्रुटिरहित सफाई कार्य सुनिश्चित कराएं। उन्होने कहा कि निगम  की नई स्वच्छता व्यवस्था पर कार्य करने के परिणाम स्वरूप कार्यो में काफी सुधार आया है, सफाई व्यवस्था सुधरी है किन्तु अभी भी बहुत कुछ करना शेष है, अतः इस दिशा में जो भी कमियां बची हैं उन्हें दूर करें।

* सभी क्षेत्रों में हो प्रतिदिन सफाई कार्य

         आयुक्त श्री पाण्डेय ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर के मुख्य मार्गो, व्यवसायिक आवासीय क्षेत्रों सहित सभी क्षेत्रों में नियमित रूप से प्रतिदिन सफाई कार्य हों, नाईट स्वीपिंग की व्यवस्था हों, सफाई के पश्चात उत्सर्जित अपशिष्ट का तुरंत उठाव परिवहन हों, यह सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि वार्ड में अनेक कचरा संग्रहण प्वाइंट हों, इनके स्थान पर केवल एक या दो कचरा संग्रहण प्वाइंट बनवाएं तथा स्वच्छता कार्य एजेंसी से सुनिश्चित कराएं कि कचरा संग्रहण के तत्काल बाद कचरे का उठाव हो जाए। उन्होने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर कचरा डालने वालों को चिन्हाकित करें, उन्हें समझाईश दें तथा मानने पर अर्थदण्ड लगाए।

* सी.एण्ड डी.वेस्ट पर लगातार कार्यवाही

         नगर निगम आयुक्त श्री पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान में सी.एण्ड डी. वेस्ट पर ठीक-ठाक कार्यवाही हुई है, इस पर आगे भी लगातार कार्यवाही जारी रखें। सड़क सार्वजनिक स्थान में सी.एण्ड डी. वेस्ट भवन निर्माण सामग्री की डम्पिंग पर कार्यवाही करें, अर्थदण्ड लगाएं, साथ ही उन्हें हिदायत भी दें कि वे नियमानुसार सी.एण्ड डी. वेस्ट का निष्पादन करना सुनिश्चित करें तथा होने वाली कार्यवाही से बचे।

* निर्माण स्थलों पर ग्रीन नेट

        बैठक के दौरान आयुक्त श्री पाण्डेय ने अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्य स्थलों पर अनिवार्य रूप से ग्रीन नेट लगाए जाएं, साथ ही स्थल पर वर्किंग प्रोग्रेस का बोर्ड भी अनिवार्य रूप से लगाया जाए। समस्त वार्ड प्रभारी अपने-अपने वार्डो में नियमित रूप से निरीक्षण करें तथा निजी सार्वजनिक किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य में उक्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। उन्होने कहा कि यदि संबंधित द्वारा निर्देशों की अवहेलना की जाती है तो जोन कमिश्नर या भवन अधिकारी के माध्यम से उन्हें नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।

* स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की तैयारियों की समीक्षा

       आयुक्त श्री पाण्डेय ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के संबंध में निगम द्वारा की गई तैयारियों की वार्डवार समीक्षा की। उन्होने नियमित स्वीपिंग कार्य, शत-प्रतिशत डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण, कचरे का स्त्रोत पृथकीकरण, नालियों में जाली लगाने, जी.व्ही.पी. प्वाइंट का समापन सौदंर्यीकरण, वाल राईटिंग पेंटिंग, सी.एण्ड डी. वेस्ट की स्थिति, सार्वजनिक तथा सामुदायिक शौचालयों सहित स्वच्छता के अन्य बिन्दुओं की वार्डवार समीक्षा करते हुए वार्ड प्रभारियों अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

       बैठक के दौरान निगम के अपर आयुक्त खजांची कुम्हार के साथ-साथ जोन कमिश्नर .के. शर्मा, आर.के. माहेश्वरी, एन.एन. सरकार, अखिलेश शुक्ला, विनोद शांडिल्य, तपन तिवारी, भूषण उरांव, एन.के. नाथ, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी, सुनील वर्मा, सहायक अभियंता प्रकाश चन्द्रा, राकेश मसीह, राहूल मिश्रा, विवेक रिछारिया, लीलाधर पटेल, एच.आर. बघेल, अरूण बघेल, देवेन्द्र स्वर्णकार, एम.एल. बरेठ, सुनील टांडे, आकाश अग्रवाल, विनोद नेताम, गुलिस्ता साहू, अंजूलता तिग्गा, रमेश सूर्यवंशी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 01 May 2025
बलौदाबाजार, आबकारी आयुक्त श्याम धावड़े के निर्देश एवं कलेक्टर दीपक सोनी व उपायुक्त आबकारी अनिमेष नेताम के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा 34 हजार मूल्य का हाथभट्ठी कच्ची…
 01 May 2025
रायपुर।  डबल इंजन की सरकार कैसे बदलाव लाती हैं इसका उदाहरण रायपुर के मोवा में रहने वाली भुनेश्वरी साहू के जीवन में देख सकते हैं। उनके जीवन में किस तरह से…
 01 May 2025
रायपुर।  संभागायुक्त महादेव कावरे ने संभागीय कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में सभी जिलों के कलेक्टरों के साथ सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदनों और जमीनी स्तर की समस्याओं की विस्तृत समीक्षा की। बैठक…
 01 May 2025
सारंगढ़ बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तीर्थयात्रियों के जत्था को कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। इस यात्रा में सारंगढ़ बिलाईगढ़…
 01 May 2025
अम्बिकापुर।  कलेक्टर विलास भोसकर एवं जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल ने विकासखण्ड उदयपुर के अत्यंत सुदूर ग्राम खुझी का दौरा किया। यह वही खुझी गांव है, जहां गत जुलाई माह…
 01 May 2025
सारंगढ़ बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग अध्यक्ष विशेषर सिंह पटेल के सारंगढ़ प्रवास के दौरान उनके मुख्य आतिथ्य में कलेक्टर कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अध्यक्ष…
 01 May 2025
रायपुर,  प्रदेश के श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस (मई दिवस) के अवसर पर श्रमवीरों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने सभी…
 01 May 2025
बीजापुर। बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी की एथलेटिक्स खिलाड़ी संतोषी भण्डारी का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण  (SAI)  के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस  (NCOE) भोपाल के लिए किया गया है। यह चयन भारतीय खेल…
 01 May 2025
धमतरी। शासन द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को पुनः प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज नगर निगम महापौर  रामू रोहरा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति…
Advt.