धमतरी । धीवर समाज धमतरी परगना ने धमतरी शीतला माता मंदिर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न अतिथि गणों के साथ भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू शामिल हुई, इस कार्यक्रम में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं समाज के नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों को श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
अतिथि उद्बोधन में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना साहू ने कहा कि धीवर समाज एक जागरूक समाज है जिसकी जितनी प्रसंशा की जाए उतनी कम है।
धीवर समाज भारतीय समाज के एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो विशेष रूप से मछुआ समुदाय के रूप में पहचाना जाता रहा है, समाज के लोग अपने पारंपरिक रीति रिवाज और संस्कृति के प्रति बहुत निष्ठावान रहते हैं, विशेष धार्मिक आयोजनों और मेलों का हिस्सा बनते हैं और अपने समुदाय की सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखते हैं। श्रीमती साहू ने आगे बताया कि धीवर समाज की अपनी एक अलग अद्भुत संस्कृति और पहचान है और इस समाज के लोग धीरे-धीरे आधुनिकता कि आगे बढ़ रहे हैं, शिक्षा, स्वास्थ्य, राजनीतिक, सामाजिक सहित सभी क्षेत्रों में आगे बढ़कर अपनी नई पहचान बना रहे हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं समाजिक जन उपस्थित रहे।