भोपाल । कांग्रेस समर्थक मिर्ची बाबा इन दिनों सुर्खियों में हैं। गुरुवार सुबह मिर्ची बाबा अचानक गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के चार इमली आवास पर पहुंच गए। उन्होंने 15 मिनट तक गृहमंत्री से चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक बाबा ने कांग्रेस नेता डा. गोविंद सिंह पर जमकर निशाना साधा है। गौरतलब है कि भिंड में बुधवार को कमलनाथ की सभा में मिर्ची बाबा के साथ दुव्र्यवहार हुआ था। तभी से वे बेहद दुखी हैं।
गुरुवार को गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्र के चार इमली निवास पर हुई इस मुलाकात का ब्योरा नहीं मिल पाया है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि वैराग्य नंद गिरी महाराज मिर्ची बाबा ने कांग्रेस नेता डा. गोविंद सिंह के बारे में चर्चा की है। सूत्रों के मुताबिक बुधवार को मिर्ची बाबा भिंड में कमलनाथ की सभा में गए थे, जहां मिर्ची बाबा को मंच पर नहीं चढऩे दिया गया। डा. गोविंद सिंह ने उन्हें मंच से नीचे ही रहने को कहा था। बाबा इससे काफी आहत और दुखी थे।
-मिर्ची बाबा की धमकी
मिर्ची बाबा ने नरोत्तम मिश्रा की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने संत का हमेशा सम्मान किया है। बातचीत में बाबा काफी उत्तेजित हो गए और बउन्होंने सीधे तौर पर कांग्रेस के नेताओं की पोल खोलने की भी धमकी दे डाली। बाबा ने यह भी कहा कि वे ऐसी-ऐसी बातें सामने रखेंगे कि गोविंद सिंह किस तरह से प्रदेश में तानाशाही कर रहे हैं, यह सभी को पता चल जाएगा। मिर्ची बाबा के इस रुख पर कांग्रेस नेताओं की टेंशन बढ़ सकती है। मिर्ची बाबा ने मीडिया से कहा कि गोविंद सिंह पर बाबाओं का अपमान कर रहे हैं। मिर्ची बाबा ने कहा कि शंकराचार्य के बाद महामंडलेश्वर का स्थान होता है और गोविंद सिंह ने जिस तरह उनके साथ दुव्र्यवहार किया है, वह एक दलित का अपमान है।
गृहमंत्री बोल मुलाकात सामान्य
इधर, इस मामले में गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्र का कहना है कि बाबा उनसे सामान्य रूप से मिलने आए थे, लेकिन कल के घटनाक्रम को लेकर वे काफी आहत भी थे। गृहमंत्री ने सवाल किया कि आखिरकर कांग्रेस साधु-संतों का अपमान क्यों करती है। कमलनाथ को इसका जवाब देना चाहिए।