बिलासपुर । एस ई सी एल मुख्यालय बिलासपुर के समक्ष भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में उपस्थित होकर धरना प्रदर्शन के साथ प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ता और अखिल भारतीय खदान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री शंखध्वनि सिंह बनाफर ने बताया कि कोयला उद्योग में कमर्शियल माइनिंग की प्रक्रिया को वापस लेने, विनिवेशीकरण पर रोक लगाने, ठेका श्रमिकों को हाई पावर कमेटी के द्वारा निर्धारित वेतनमान प्रदान करने, भू-विस्थापितों को पूर्व की भांति मुआवजा देने और भू-आश्रितों को रोजगार प्रदान करने, संविदा आधारित रोजगार पर रोक लगाने, और श्रमिकों के छंटनीकरण और अन्य श्रमिक विरोधी नीतियों को वापस लेने की मांगों को लेकर संगठन द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है, और मांग पूरा नहीं होने पर आगे और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा।
आज के आंदोलन में मुख्य रूप से शाखा अध्यक्ष रौशन क्रिसमस, शाखा सचिव संदीप बल्लाल, पूर्व शाखा अध्यक्ष अजय सिंह बनाफर, वरिष्ठ कार्यकर्ता शंखध्वनि सिंह बनाफर, गिरिजा शंकर आचार्य सहित अन्य कार्यकत्र्ता गण एवं ठेका श्रमिक उपस्थित रहे।