लंदन । ऑस्कर के दौरान क्रिस रॉक और विल स्मिथ के बीच हुए थप्पड़काड़ को अभी लोग भुला भी नहीं पाए थे कि एक ऐसा ही मामला फिर से सामने आया है। अमेरिकन स्टैंडअप कॉमेडियन डेव चैपल पर शो को दौरान शख्स ने हमला कर दिया। ये हमला लॉस एंजिल्स के हॉलीवुड बॉल वेन्यू में हुआ।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के बाद हालांकि लॉस एंजिल्स पुलिस टीम ने कार्रवाई शुरू कर आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, डेव चैपल लॉस एंजेलिस में एक कॉमेडी सेट सुना रहे थे। कॉमेडियन ‘नेटफिक्स एक मजाक कॉमेडी फेस्टिवल में हिस्सा ले रहे थे। यह कॉमेडी फेस्टिवल शहर के हॉलीवुड बॉल वेन्यू में हो रहा था।तभी एक शख्स ने स्टेज पर आकर उन पर हमला किया, जिससे डेव चैपल जमीन पर गिर गए।
मामले पर पुलिस का कहना है कि हमला करने वाले शख्स की उम्र करीब 23 साल है, उसने कॉमेडियन पर हथियार से निशाना लगाया हुए था। पुलिस को आरोपी के पास से एक हैंडगन मिला है, जिसमें चाकू और ब्लेड लगा था। पुलिस ने आरोपी की पहचान लॉस एंजिल्स के यशासाह के रूप में की है। कॉमेडियन के फैंस के राहत की बात ये है कि चैपल फिलहाल पूरी तरह से स्वस्थ है। हमले के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था।