सागर । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी दीपक सिंह ने मृतक स्व. मनीराम गौड़ की मृत्यु के मामले को मजिस्ट्रियल जांच के आदेष दिए है। उन्होंने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 176 के तहत दिनांक 19 जुलाई 2020 को घटित घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेष दिए है। अपर कलेक्टर एवं अपर जिला दण्डाधिकारी अखिलेष जैन को इस जांच के लिए नियुक्त किया गया है। जैन विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर एक माह के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।