रायपुर, ।कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होने समय सीमा के प्रकरणों के निराकरण के संबंध मे अधिकारियों से वन-टू-वन जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने जिले के विकास खण्ड पथरिया की ग्राम हथकेरा विकास खण्ड मुंगेली के ग्राम तरवरपुर और विकास खण्ड लोरमी के ग्राम नवागांव बटहा में स्थापित होने वाले औद्योगिक पार्क के लिए भूमि का चिन्हाकन और आबंटन के बारे में जानकारी प्राप्त की और संबंधित अधिकारियों को औद्योगिक पार्क स्थापना हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जाएगी। धान विक्रय करने हेतु उपार्जन केंद्र पहुॅचने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नही होनी चाहिए। इस हेतु उन्होने धान खरीदी केंद्रो में पहुॅच मार्ग और समतलीय करण का कार्य यथा शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने राजीव गांधी जलाशय (खुड़िया बांध) के तलहटी पर बसे ग्राम खुड़िया के बारें में जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि ग्राम खुड़िया को सिंचाई ग्राम के रूप में जाना जाता है। आने वाले समय में सिंचाई ग्राम खुड़िया को राजस्व ग्राम के रूप में जाना जाएगा। इस हेतु उन्होने सिंचाई ग्राम खुड़िया को राजस्व ग्राम में तब्दील करने हेतु लोरमी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होने जिले में संचालित नर्सिग होम के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और अवैध रूप से संचालित नर्सिग होम के विरूद्ध छत्तीसगढ़ राज्य उपचर्यागृह तथा रोगोचार संबंधी नियम के तहत लगातार कार्यवाही करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने संस्थागत प्रसव के प्रगति के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने विगत वर्ष हुए ओला वृष्टि में फसल क्षति और इस वर्ष मानसून के दौरान अतिवृष्टि से हुए फसल हानि, जनहानि, मकान क्षति तथा पशुहानि के संबंध में स्वीकृत और वितरित प्रकरणों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होने स्वीकृत एवं वितरित प्रकरणों के संबंध में जिला कलेक्टोरेट को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए सभी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा,गरूवा,घुरूवा,बारी, गोधन न्याय योजना, समर्थन मूल्य में धान खरीदी आदि योजनाओं की समीक्षा की। उन्होने नरवा,गरूवा,घुरूवा,बारी योजना के तहत जिले में निर्मित गोठानों के रख-रखाव, फैंसिंग, शेड़ निर्माण, वर्मी कम्पोस्ट खाद आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने लोक सेवा गांरटी अधिनियम के तहत प्राप्त, निराकृत और समय सीमा के बाद लंबित प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की और समय सीमा के बाद लंबित प्रकरणों को अतिशीघ्र निराकृत करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभिन्न विभागों के जिला स्तरी अधिकारी भी मौजूद थे।