अर्शदीप से खफा हो गए थे कोच:2 ओवर में 29 रन दिए तो कहा था- कूल रहकर लाइन लेंथ में बॉलिंग करो, विकेट मिलेगा

Updated on 13-06-2024 02:31 PM

अर्शदीप ने बुधवार को टी-20 वर्ल्ड कप में अमेरिका के खिलाफ खेले गए मैच में 9 रन देकर 4 विकेट लिए। यह भारत की ओर से टी-20 वर्ल्ड कप में किसी भी गेंदबाज की ओर से किया गया बेस्ट प्रदर्शन है। इससे पहले रविचंद्रन अश्विन ने वर्ल्ड कप-2014 में मीरपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

अर्शदीप ने टूर्नामेंट के पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ 2 ओवर में 29 रन दिए थे, जिसके बाद उनके कोच जसवंत राय उनसे नाराज हो गए थे। अर्शदीप के कोच ने  बताया कि पहले मैच के बाद उनके प्रदर्शन पर मैं गुस्सा था। उनसे कहा था कि उन्हें आगे के मैचों में कूल रहकर गेंदबाजी करनी है और इकोनॉमी भी सुधारना है। वह ऐसा ही कर रहे हैं।

प्रस्तुत है अर्शदीप के कोच से बातचीत के प्रमुख अंश।

सवाल-पाकिस्तान के विकेटकीपर कामरान अकमल ने अर्शदीप के बहाने सिखों पर टिप्पणी की थी इस पर क्या कहेंगे?
जवाब- अर्शदीप को पहले भी एशिया कप के दौरान ट्रोल किया गया था। अब वह अपने गेम पर फोकस करता है। वह इधर-उधर की बातों पर नहीं जाता है। किसी के बोलने से न अर्शदीप की परफॉरमेंस पर फर्क पड़ा है और न पड़ेगा। आज भी उसने अच्छा परफॉर्म किया है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उसने अच्छा प्रदर्शन किया था।

सवाल- अर्शदीप ने पहले पाकिस्तान के खिलाफ रन डिफेंड करते हुए मैच जिताया था, अब USA के खिलाफ 4 विकेट लिए। उनके प्रदर्शन को किस तरह से देख रहे हैं?
जवाब- अर्शदीप के इस प्रदर्शन से मैं बड़ा खुश हूं। IPL में थोड़ा वह महंगे साबित हुए थे। हमने उनसे कहा था कि अमेरिका में धैर्य बनाए रखना और पिच पर सही जगह बॉलिंग डालना है, आपको विकेट जरूर मिलेगा।

विकेट लेना का सोचने की बजाय सही जगह पर गेंद डालनी है। वही उसने किया है। इससे उसकी इकोनॉमी भी ठीक रही और विकट भी चार मिले। वहीं, अर्शदीप को अमेरिका में जाकर खेलने का फायदा मिला है। वह पिछले साल अमेरिका में जाकर खेला था।

सवाल- जब अर्शदीप पाकिस्तान के खिलाफ 18 रन डिफेंड कर रहे थे तो, क्या आपको भरोसा था? आपके मन में क्या चल रहा था?
जवाब- भरोसा तो था कि वह डिफेंड कर लेगा, पर मन में यह डर भी था कहीं रन बन गए तो उसको कई तरह की बातें सुननी पड़ेंगी। पाकिस्तान के खिलाफ मैच वैसे भी हाईवोल्टेज का होता है। प्रेशर तो होता ही है। हम लोग भी प्रेशर महसूस करते हैं। अर्शदीप पर प्रेशर होगा ही।

आपने देखा की अमेरिका के खिलाफ पाकिस्तान के गेंदबाज आमिर को सुपर ओवर में 19 रन पड़ गए थे। अर्शदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर अच्छा डाला। पहली बॉल डॉट निकाली और एक विकेट लिया और उसके बाद दो चौके लगे। वह मैच को बचा ले गया और टीम को जीत मिली।

सवाल- अर्शदीप के प्रदर्शन को देखते हुए आपको क्या लगता है कि वह टूर्नामेंट के बेस्ट गेंदबाज साबित हो सकते हैं?
जवाब- अर्शदीप ने पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ 2 ओवर में 29 रन दिए थे। मैच के बाद जब उससे मेरी बात हुई तो मैं उस पर खूब गुस्सा हुआ। मैंने उसे कहा कि क्या कर रहे हो। हमें अपनी इकोनॉमी ठीक रखनी है।

जितने वर्ल्ड क्लास बॉलर हैं, उनसे आपको आगे रहना है और यही मौका है आपको अपने को बेहतर साबित करने का। आप में क्षमता है। आप टूर्नामेंट में टॉप गेंदबाज रहे तो खुद को टीम इंडिया में एस्टैब्लिश कर सकेंगे और लंबे समय तक टीम से खेल पाएंगे।

अमेरिका के खिलाफ मैच से पहले मैंने उसे मैसेज डाला था कि कूल रहना है और हर बॉल सोच-समझकर करना है। आज मैच में वह कूल रहा और डिसिप्लिंड बॉलिंग की। मैं उसके प्रदर्शन से खुश हूं।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों के बीच ब्रोमांस करते हुए नजर आए। जी हां, वह बिग बॉस…
 11 January 2025
विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ शुक्रवार को मथुरा के प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे। यहां करीब आधे घंटे तक आध्यात्मिक चर्चा की। अनुष्का ने प्रेमानंद…
 11 January 2025
भारतीय पेसर वरुण एरोन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 35 वर्षीय वरुण ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 (VHT) से झारखंड के बाहर होने के बाद…
 11 January 2025
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने फिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। यह दूसरी बार है जब उन्होंने अपने करियर को अलविदा कहा है। तमीम ने जुलाई…
 10 January 2025
आयरलैंड की महिला टीम मौजूदा समय में भारत दौरे पर है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसका पहला मैच राजकोट…
 10 January 2025
विजय हजारे ट्रॉफी में गुरुवार को 2 प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। वडोदरा में दोनों मैच हुए, राजस्थान ने तमिलनाडु और हरियाणा ने बंगाल को हराया। बंगाल से मोहम्मद…
 10 January 2025
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर संशय है। उनके टखने में चोट है, जिसके लिए उन्हें स्कैन करवाना होगा। ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बैली ने…
 10 January 2025
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली आठ मैचों की व्हाइट-बॉल सीरीज से आराम दिया जाएगा, जिसमें पांच टी20 और तीन वनडे शामिल हैं।…
 10 January 2025
सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने दावा किया है कि जनवरी 2022 में ऑस्ट्रेलिया में उन्हें जहर दिया गया था। उन्होंने यह दावा साल के पहले ग्रैंड स्लैम…
Advt.