सीएम ने कहा-:विधायकों, सरपंचों से पूछकर बनाई जाएं प्रधानमंत्री ग्राम योजना की सड़कें

Updated on 03-04-2025 05:25 PM

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा बैठक में कहा कि गांव में सड़क जनप्रतिनिधियों से पूछकर बनाएं। उन्होंने कहा कि जिस भी गांव में सड़क का काम करना हो, उसके पहले क्षेत्रीय विधायक, जिला जनपद पंचायत के साथ ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों से प्रस्ताव लिए जाएं। उनके दिए प्रस्ताव के आधार पर ही ग्रामीण क्षेत्रों में जहां भी बसाहट है, उसे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जोड़ा जाए।

सीएम ने बताया कि अब राज्य सरकार ने तय किया है कि सड़कों के निर्माण को लेकर तेजी से काम किया जाएगा और यह काम अगले तीन साल में पूरा किया जाएगा। सीएम ने कहा कि सड़कों के रख-रखाव और नियमित निरीक्षण में मोबाइल एप, जियो टैगिंग तथा एआई टेक्नोलॉजी का उपयोग कर इसे अधिक प्रभावी बनाया जाए।

सड़कों पर वर्तमान यातायात का सर्वे कर उन्नयन और लेन बढ़ाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।

छोटे टोलों को जोड़ने के लिए 100 करोड़ का प्रावधान

प्रदेश की 89 हजार बसाहटों में से 50 हजार 658 बसाहटों तक रोड कनेक्टिविटी हो गई है। पीएम ग्राम सड़क योजना-4 के अंतर्गत बनने वाली 11 हजार 544 बसाहटों के लिए सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष 26 हजार 798 बसाहटों की कनेक्टिविटी के लिए राज्य सरकार द्वारा पहल की जा रही है।

इस बार बजट में सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे मजरे टोलों को जोड़ने के लिए 100 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान भी किया है। बैठक में बताया गया कि सामान्य मरम्मत के कामों का एस्टीमेट तैयार करने और तकनीकी प्रशासकीय स्वीकृति आदि की ऑनलाइन व्यवस्था समवेग पोर्टल के माध्यम से करने की भी जानकारी दी गई। बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रह्लाद पटेल, मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

टीम को अलर्ट मोड पर रखकर काम करें... बजट के बाद सीएम यादव ने बुधवार को पहली बार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा बैठक की। बैठक मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में हुई। इसमें सीएम ने मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के अफसरों को बताया कि अतिवृष्टि, बाढ़ और अन्य जिन कारणों से मार्ग क्षतिग्रस्त हो जाते हैं, उनका तेजी से मरम्मत कार्य किया जाए। टीम को अलर्ट मोड पर रखकर काम करें। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री जनमन योजना की पहली सड़क मप्र के बालाघाट जिले में परसवाड़ा क्षेत्र में बनाई गई है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 04 April 2025
खंडवा के कोंडावत गांव में शुक्रवार सुबह एक साथ 8 चिताएं जलीं तो मुक्तिधाम में मौजूद लोग अपने आंसू नहीं रोक सके। पिता को मुखाग्नि देने वाली बेटी का चेहरा…
 04 April 2025
मध्यप्रदेश में राम राजा की नगरी ओरछा को केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने 25 करोड़ रुपए दिए हैं। इस राशि से यह नगरी संवारी जाएगी। स्वदेश दर्शन योजना 2.0 में यह…
 04 April 2025
मध्यप्रदेश में अगले 5 दिन तक तेज गर्मी पड़ेगी। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर में पारा 2 से 5 डिग्री तक बढ़ेगा, जबकि जबलपुर, चंबल, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, सागर संभाग…
 04 April 2025
भोपाल में अब ऐसी प्रॉपर्टी की पहचान होगी, जिसका टैक्स नगर निगम को नहीं चुकाया जा रहा। 3 महीने के अंदर सभी जोन और वार्ड प्रभारी सर्वे करेंगे। फिर निगम…
 04 April 2025
भोपाल के इब्राहिमगंज इलाके में मूकबधिर महिला ने गुरुवार की रात को फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। आत्महत्या के सही कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। मामले में पुलिस…
 04 April 2025
भोपाल। फिल्मी जगत में कपूर खानदान वर्तमान समय में किसी परिचय का मोहताज नहीं है। इसकी शोहरत को देखकर लोग अंदाज लगाते है कि फिल्मों में करियर के लिए सिर्फ कपूर…
 04 April 2025
भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के वार्षिक परिणाम समय पर घोषित हों। सभी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए बिजली, पंखा, स्वच्छ व शीतल पेयजल और छात्र-छात्राओं…
 03 April 2025
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर प्रदेश में अभी तक एक लाख 25 हजार 631 किसानों से 10…
 03 April 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने मातृभूमि के सम्मान के साथ कभी समझौता नहीं किया। सच्चे अर्थों में शिवाजी महाराज ने भारत में धर्म,…
Advt.