उपार्जन में लापरवाही का मामला- अब जिला विपणन अधिकारी पर निलंबन की गाज!

Updated on 04-07-2020 09:13 PM
जबलपुर। समर्थन मूल्य पर धान-गेहूं खरीदी में कथित तौर पर लापरवाही और आर्थिक अनियमितता के आरोपों से घिरे जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएनएच खान के निलंबन की कार्रवाई के बाद अब बारी जिला विपणन अधिकारी विवेक तिवारी की है। प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर भरत यादव द्वारा श्री तिवारी के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव संभागायुक्त महेशचंद्र चौधरी को प्रेषित किया गया है। जिससे संकेत मिल रहे हैं कि आपूर्ति नियंत्रक के बाद जिला विपणन अधिकारी पर निकट भविष्य में निलंबन की गाज गिर सकती है। ज्ञात हो कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ भारतीय किसान संघ द्वारा लंबे समय से उपार्जन में अधिकारियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही को लेकर आवाज उठाई जा रही थी जिसके बाद हालहीं में आपूर्ति नियंत्रक पर निलंबन की गाज गिरी लेकिन सिर्फ एक अधिकारी के निलंबन से आवाज उठाने वाले लोग खुश नहीं थे।
भारतीय किसान संघ ने की कार्रवाई की मांग 
भारतीय किसान संघ के प्रांत संगठन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि महज दो अधिकारियों पर कार्रवाई से इस लापरवाही पर अंकुश नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि शहरी एवं नोडल उपार्जन अधिकारी हर्ष दीक्षित, उपायुक्त सहकारिता विभाग शिवम मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ज्ञानेंद्र पाण्डेय, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम प्रियंका राय और जिला प्रबंधक एमपीएसडब्ल्युसी अतुल सराठे के खिलाफ भी निलंबन की कार्रवाई की जाए। 
वापसी के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे कंट्रोलर
जिला प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक मामले में निलंबित कंट्रोलर वापसी के लिए संस्कारधानी से राजधानी ही नहीं ग्वालियर तक एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। बताते हैं मंत्रिमंडल के गठन के बाद वे वापसी के लिए पूरी तरह से आश्वस्त भी बताए जा रहे हैं। इस बात की जानकारी मिलने पर उपार्जन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन करने वाले प्रदर्शन कारी प्रसन्न नहीं हैं। भारतीय किसान संघ के साथ भाजपा सरकार में पूर्व मंत्री और विधायक रहे हरेंद्र जीत सिंह बब्बू ने दो टूक कहा कि यदि इस मामले में निलंबित अधिकारी की वापसी होती है तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।  
संभागायुक्त ने की थी कार्रवाई
ज्ञात हो कि जिले में समर्थन मूल्य पर होने वाली धान और गेहूं खरीदी में लापरवाही बरतने पर संभाग आयुक्त महेशचंद्र चौधरी ने जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएनएच खान को निलंबित किया।
यह है मामला
- चरगवां सहकारी समिति में गेहूं खरीदी के दौरान तय मात्रा से ज्यादा गेहूं की तुलाई से पहुंचे किसानों को नुकसान और पल्लेदारी के 30 रुपए की अवैध वसूली की शिकायत मिली थी। इसके बाद दो समितियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी।
- 2 मई 2020 को जनप्रतिनिधियों की बैठक में यह तय कर लिया गया था कि खरीदी का व्यय 30 रुपए पहले किसान वहन करेगा। यह काम भी शासन की नीतियों के विपरीत किया गया।
- जिले में बड़ी मात्रा में खरीदी गई धान में से 20 हजार मीट्रिक टन धान रिजेक्शन में चली गई और उसका भुगतान किसानों को नहीं किया जा सका। जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त हो गया।
- खरीदी केंद्रों का सही तरीके से निरीक्षण नहीं करना, अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच समन्वय नहीं बनाना और शासन के नियमों के विपरीत काम करने पर निलंबित किया गया।
डीएमओ के खिलाफ कार्रवाई का भेजा प्रस्ताव 
डीएमओ विवेक तिवारी के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा है, जांच के बाद प्रतिवेदन भेजा गया है। 
भरत यादव, कलेक्टर

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 December 2024
नई दिल्ली । संसद भवन परिसर में हुई सांसदों की धक्कामुक्की में घायल भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। दरअसल, 19 दिसंबर को…
 23 December 2024
रायपुर।  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार को दो सगी बहनों ने शालीमार एक्सप्रेस के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी। हादसे में एक बहन की मौत हो गई जबकि…
 23 December 2024
बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के लगाए स्पाइक होल की चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया। घटना रविवार की है, जब सुरक्षा बलों की टीम सर्चिंग…
 23 December 2024
रायपुर। छत्तीसगढ़ की पहचान और देश के दूसरे सर्वोच्च सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित पंडवानी गायिका तीजन बाई का रायपुर एम्स में इलाज शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने…
 23 December 2024
रायपुर।  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अगले साल सौ साल पूरे हो रहे हैं। इस शताब्दी वर्ष में आरएसएस देशभर में कार्यक्रम करेगा। किस तरह के कार्यक्रम होने हैं, इसको लेकर…
 23 December 2024
नारायणपुर। जिले के कच्चापाल-टोके के बीच पहाड़ी से 15 आईईडी बरामद किया। सुरक्षा मानको का पालन करते हुए बरामदशुदा आईईडी को नष्ट किया गया। दो दिन पहले इसी जगह पर ब्लास्ट…
 23 December 2024
रायपुर। आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर (लघु तीर्थ) के विधासागर हाल मालवीय रोड में 22 दिसंबर को सुबह 11.30 बजे दिगंबर जैन परवार समाज के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण कोर ग्रुप…
 23 December 2024
रायपुर। खैरागढ़ स्थित मनोहर गौशाला के 11वें स्थापना दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 24 और 25 दिसंबर को किया गया है। मनोहर गाैशाला के ट्रस्टी डाॅ. अखिल जैन (पदम…
 23 December 2024
रायपुर। सिने तारिका सनी लियोन को भी छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंन्दन योजना का लाभ मिल रहा था। इस बात का खुलासा होने के बाद हड़कंप मचा गया। आनन-फानन में बस्तर…
Advt.