बॉलीवुड को भा रहे चंदेरी के किले और संकरी गलियां, 'स्त्री' से 'सुई धागा' तक की हुई शूटिंग, दिखी MP की खूबसूरती
Updated on
28-03-2025 02:17 PM
मध्यप्रदेश वैसे तो आजादी के बाद से ही फिल्मों की शूटिंग के लिए खास जगह रहा है। राजकपूर ने अपनी फिल्म 'श्री-420' के 'मेरा जूता है जापानी' की शूटिंग MP के शाजापुर की कई लोकेशन पर की थी। इसके अलावा सिहोर, भोपाल, ग्वालियर जैसी जगहें भी बॉलीवुड को आकर्षित करती रही हैं। लेकिन इन दिनों एमपी का चंदेरी फिल्मवालों के लिए फेवरेट जगह बना हुआ है।