बिलासपुर। मरवाही उपचुनाव भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन चुका है । यहां 3 नवंबर को मतदान और 10 नवंबर को परिणाम सामने आएंगे ।जोगी परिवार के मैदान से बाहर होने के बाद कांग्रेस और भाजपा दोनों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। एक तरफ जहां कांग्रेस ने पूरे कैबिनेट को मैदान में उतार दिया है तो वही भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यकारिणी से कार्यकर्ता और पदाधिकारी मोर्चा संभाले हुए हैं। पूर्व मंत्री और मरवाही उपचुनाव के प्रभारी अमर अग्रवाल के निर्देशानुसार मरवाही विधानसभा के अमरपुर,,गिरारी,बसंतपुर,पनकोटा,सरखोर के बूथ न. 129,182,183,184,185,186,218 में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठजऩो ने बैठक कर मरवाही उपचुनाव के भाजपा के प्रत्याशी मरवाही का बेटा डॉ गंभीर सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए रणनीति एवं आगे की रूपरेखा तैयार की ।
इस अवसर पर भाजपा बिलासपुर उत्तर मंडल सरकंडा के अध्यक्ष चंदू मिश्रा , महामंत्री डी.के. साहू , भाजयूमो नेता महर्षि बाजपेयी , कृष्णा शर्मा,अनयदेव चतुर्वेदी एवं मरवाही के पेंड्रा ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।