भोपाल। रेल प्रशासन द्वारा बीड़-खण्डवा-बीड़ अनारक्षित पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की शुरुआत आज 25 फरवरी 2022 होने जा रही है। अनारक्षित पैसेंजर ट्रेन नंबर 05692 को माननीय सांसद, खंडवा ज्ञानेश्वर पाटिल हरी झंडी दिखाकर बीड़ रेलवे स्टेशन से शाम 17:00 बजे रवाना करेंगे। इस अवसर पर विधायक मांधाता नारायण सिंह पटेल एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।
गाड़ी संख्या 05692 बीड़-खण्डवा अनारक्षित पैसेंजर स्पेशल ट्रेन सप्ताह में छह दिन (रविवार छोड़कर) बीड़ स्टेशन से 16:50 बजे प्रस्थान कर, 17:03 बजे खैगांव पहुँचकर, 17:05 बजे खैगांव से प्रस्थान कर, 17:20 बजे तलवड़िया पहुँचकर, 17:22 बजे तलवड़िया से प्रस्थान कर, 17:32 बजे मथेला पहुँचकर,17:34 बजे मथेला से प्रस्थान कर, 17:50 बजे खंडवा स्टेशन पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05691 खंडवा-बीड़ अनारक्षित पैसेंजर स्पेशल ट्रेन सप्ताह में छह दिन (रविवार छोड़कर) खंडवा स्टेशन से 18:30 बजे प्रस्थान कर, 18:38 बजे मथेला पहुँचकर, 18:40 बजे मथेला से प्रस्थान कर,18:49 बजे तलवड़िया पहुँचकर, 18:51 बजे तलवड़िया से प्रस्थान कर, 19:06 बजे खैगांव पहुँचकर, 19:08 बजे खैगांव से प्रस्थान कर, 19:30 बजे बीड़ स्टेशन पहुँचेगी।
इस गाड़ी में 04 सामान्य द्वितीय श्रेणी एवं 01 एसएलआरडी सहित कुल 05 कोचों के साथ चलेगी।
यात्रीगण कृपया यात्रा के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करें। मास्क का सदैव उपयोग अवश्य करें तथा स्टेशन एवं ट्रेन में आपस में उचित दूरी बना कर रखें। किसी भी वजह से भीड़ भाड़ ना करें, ताकि वायरस के संक्रमण से बचा जा सके।