भोपाल। वरिष्ठ अधिकारियो के दिशा निर्देशन मे गुंडे, बदमाशों एवं संपत्ति संबंधी अपराधो की पतारसी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बैरागढ पुलिस को आज दिनाँक 19.02.2022 को सूचना प्राप्त हुई कि सीआरपी गुरूद्वारा के पास बैरागढ मे एक चादर के टीनशेड बने गोडाउन में चोरी की मोटरसाईकिल/एक्टिवा/बुलेट करीबन पंद्रह-बीस दुपहिया गाडिया छिपाकर रखी गई है, जिन्हे कुछ लोग ओने पौने दामो पर बेचने का गौरखधंधा कर रहै है।
उक्त सूचना की तस्दीक हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठित कर रवाना किया गया, जो सूचना तस्दीक पर सही पाई गई एवं गोडाउन का दरवाजा खुलवाकर चैक किया तो अंदर रखे मोटरसाईकिल/पल्सर/हीरो होण्डा/ एक्टिवा /बुलेट/स्कूटी कुल 20 वाहन को मौके पर आरोपी त्रिलोक छावडा पुत्र स्व. लालसिह उम्र 55 साल निवासी ए-8 सीआरपी गुरूद्वारा के पास बैरागढ के टीन की चादर से बनी गोडाउन से चोरी का संदेही होने से समक्ष गवाहान विधिवत गाडिया जप्त की गई।
पूछताछ पर त्रिलोक छावडा ने बताया कि इसका साथी पप्पू सूर्यवंशी पिता किशनलाल उम्र 35 साल निवासी झुग्गी नंबर 6220 बूढाखेडा बैरागढ भोपाल के द्वारा अन्य जगहो से वाहनो को लाकर गोडाउन मे छिपाकर रखता था जिसे दोनो आरोपीगणो द्वारा उक्त वाहन को औने पौने दामो पर लेकर चोरी का गौरखधंधा करते थे जिस पर से थाना बैरागढ मे अपराध क्रमाँक-03/2022 धारा 41(1-4) जा.फौ./ 379 भादवि मे उपरोक्त दुपहिया वाहनो को विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा उक्त वाहन कहाँ से चुराया एवं कहा से लाये इस संबंध मे बारिकी से दोनो आरोपीयो से पूछताछ की जा रही है जिन्हे गिरफ्तार कर विधि समत्त कार्यवाही की गई । तथा सभी थानो को वाहनो के संबंध मे सूचना दी गई ।
गिरफ्तार आरोपी-
(1) पप्पू सूर्यवंशी पिता किशनलाल उम्र 35 साल निवासी झुग्गी नंबर 6220 बूढाखेडा बैरागढ ।
(2) त्रिलोक छावडा पुत्र स्व. लालसिह उम्र 55 साल निवासी ए-8 सीआरपी गुरूद्वारा के पास बैरागढ भोपाल ।
बरामद संपत्ति- एक्टिवा-06, पल्सर-01, बुलेट-01, मोटरसाईकिल-12 कुल 20 दुपहिया वाहन कीमती 12,50,000 रूपये ।
आपराधिक रिकार्ड- आरोपी पप्पू सूर्यंवंशी के विरूद्ध थाना बैरागढ में आधा दर्जन मारपीट व जुआ/ आबकारी एक्ट के आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है तथा आरोपी त्रिलोक छावडा के विरूद्ध तीन प्रकरण जुआ /सट्टा के पंजीबद्ध है ।
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी बैरागढ डी.पी.सिह, उनि श्रीकांत द्विवेदी, भगवत सिह,सउनि लवकुश पाण्डे, प्रआर.सरजन, रामसिह,आर.प्रशांत जाट,श्रवण,मिथलेश,गजराज की सराहनीय भूमिका रही ।