बढ़ती उम्र और गलत फैसलों के कारण बाइडेन की लोकप्रियता में भारी गिरावट

Updated on 14-06-2022 10:28 PM

वॉशिंगटन अमेरिका में नवंबर में होने वाले महत्वपूर्ण मध्यावधि चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के किंगमेकर और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तूफानी प्रचार के आगे जो बाइडन कमजोर दिख रहे हैं।

 राष्ट्रपति बाइडन की डेमोक्रेटिक पार्टी के 50 से ज्यादा सीनेटरों और काउंटी नेताओं से बातचीत में सामने आया कि 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में उनकी उम्मीदवारी को पार्टी में ही स्वीकार्यता मिलना मुश्किल है। मई 2022 में बाइडन की अपनी ही पार्टी में अप्रूवल रेटिंग 9 प्रतिशत घटकर सिर्फ 73 प्रतिशत रह गई। इसके बाद पार्टी में नए चेहरे की तलाश शुरू हो गई है।
डेमोक्रेटिक कमेटी के सदस्य स्टीव साइमोनिडीज का कहना है कि मध्यावधि चुनाव के बाद ही बाइडन को 2024 का चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर देना चाहिए। बाइडन के ज्यादातर फैसलों पर सवालिया निशान लग रहे हैं। फिर चाहे वहां ज्यादा टैक्स कलेक्शन का मसला हो, कोविड कंट्रोल हो या फिर अफगानिस्तान का मामला हो।

डेमोक्रेटिक कमेटी के कई सदस्यों का ऐसा मानना है कि बाइडन के पास ट्रंप जैसा जुझारूपन नहीं है। अगले राष्ट्रपति के चुनाव में बाइडन 82 साल के हो जाएंगे। बाइडन विरोधियों का कहना है कि इस उम्र में उनके लिए ट्रंप जैसे नेता के मुकाबले भाग-दौड़ करना मुश्किल होगा। वैसे बाइडन अपनी उम्मीदवारी पर आशावादी बयान देते रहे हैं।


टेक्सस रिप्रेजेन्टेटिव जेस्मिन क्रॉकेट युवा अश्वेत चेहरे के रूप में बाइडन को चुनौती दे सकती हैं। वे डेमोक्रेटिक पार्टी में युवाओं की भूमिका को बढ़ाने की पक्षधर हैं। वे कहती हैं युवा जोश से ही ट्रंप को टक्कर दे सकते हैं। वहीं उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को कुछ जानकार बाइडन का उत्तराधिकारी मान रहे हैं, लेकिन उन पर कोरोना और विदेश यात्रा के दौरान सरकार का सही स्टैंड नहीं बता पाने के आरोप लगते रहे हैं।

कमला का विरोध मिनिसोटा के सीनेटर एमी क्लोबुकर, वेरमोन्ट सीनेटर बर्नी सैंडर्स, एलिजाबेथ वॉरेन और कोरी बुकर कर रहे हैं। ये सभी नेता पिछले चुनाव में बाइडेन से उम्मीदवारी की दौड़ में हार गए थे। ये 2024 में पार्टी की ओर से दावेदारी करने वाले हैं। राष्ट्रपति बनने के शुरुआती 6 महीने यानी मोटे तौर पर पिछले साल जनवरी से अगस्त के बीच बाइडन की यह रेटिंग कभी 50 प्रतिशत से ऊपर नहीं गई। औसत की बात करें, तब अब तक के कार्यकाल में बाइडन की अप्रूवल रेटिंग 45 प्रतिशत और डिस-अप्रूवल रेटिंग 49 प्रतिशत रही है।


अगस्त के बाद तब यह बेहद तेजी से गिरी। इसकी दो मुख्य वजह रहीं। पहली- अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी का जल्दबाजी में लिया गया फैसला और लापरवाही। दूसरी कोविड कंट्रोल और वैक्सीनेशन में तमाम खामियां। अब जबकि, मिड टर्म इलेक्शन हैं और ट्रंप ताल ठोक रहे हैं, तब बाइडन को संभलना होगा। नहीं तब सीनेट में बाइडन बहुत कमजोर पड़ जाएंगे और साढ़े तीन साल बाद होने वाले चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी उनके हाथ से जीत छीन लेगी।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
सीरिया में सेना के उच्च पदों जैसे ब्रिगेडियर जनरल और कर्नल पर उइगर लड़ाकों को नियुक्त करने को लेकर चीन ने चिंता जाहिर की है। ये लड़ाके चीन के उइगर…
 11 January 2025
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिकी इतिहास में सजा पाने वाले पहले राष्ट्रपति बन गए हैं। उन्हें आज यानी शुक्रवार को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने के…
 11 January 2025
अमेरिका और जापान ने शुक्रवार को रूस के खिलाफ एक्शन लेते हुए कई नए प्रतिबंधों का ऐलान किया। रॉयटर्स के मुताबिक अमेरिका ने रूस की 200 से ज्यादा कंपनियों और…
 10 January 2025
सीरिया में सेना के उच्च पदों जैसे ब्रिगेडियर जनरल और कर्नल पर उइगर लड़ाकों को नियुक्त करने को लेकर चीन ने चिंता जाहिर की है। ये लड़ाके चीन के उइगर…
 10 January 2025
लेबनान में आर्मी कमांडर जोसेफ औन को नया राष्ट्रपति चुना गया है। गुरुवार को संसद में हुई दो राउंड की वोटिंग के बाद 60 साल के औन को नई जिम्मेदारी…
 10 January 2025
अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग से अब तक 1900 इमारतें जलकर खाक हो चुकी हैं। आग इतनी भयानक है कि इससे हॉलीवुड स्टार्स…
 10 January 2025
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में तीन हिंदू युवकों को अगवा कर लिया गया है। अगवा करने वाले अपराधियों ने पुलिस से उनके साथियों को रिहा करने की मांग की है।…
 10 January 2025
आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में 2023 में हत्या के मामले में गिरफ्तार चार भारतीय आरोपियों को जमानत मिलने की बात गलत निकली है। कनाडा की सबसे बड़ी न्यूज…
 10 January 2025
कनाडा में जस्टिन ट्रूडो के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के बाद लिबरल पार्टी के हिंदू नेता चंद्रा आर्या ने पीएम पद के लिए दावेदारी पेश की है। चंद्रा आर्या भारतीय…
Advt.