बाइडेन ने व्लादिमीर पुतिन को बताया युद्ध अपराधी

Updated on 17-03-2022 07:31 PM

वाशिंगटन। यूक्रेन पर रूस के हमले से आम नागरिकों पर पड़े इसके विनाशकारी असर के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन को एक युद्ध अपराधी बताया। बाइडन ने व्हाइट हाउस में एक समारोह के दौरान संवाददाताओं से कहाकि मुझे लगता है कि पुतिन एक युद्ध अपराधी हैं। उनसे सवाल किया गया था कि क्या पुतिन एक युद्ध अपराधी हैं, जिसके जवाब में उन्होंने यह बात कही। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने पुतिन से वार्ता करने की बात से इनकार किया।

 इसके कुछ ही देर बाद व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहाकि मुझे लगता है कि राष्ट्रपति की टिप्पणियां ही पर्याप्त हैं। वह दिल से बात कर रहे थे और हमने टेलीविजन पर एक अन्य देश में हमले के जरिए एक नृशंस तानाशाह की जिन बर्बर कार्रवाइयों को देखा, वह उसके आधार पर बोल रहे थे। इससे पहले बाइडन ने यूक्रेन के लिए 80 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त सहायता राशि की घोषणा की और इसी के साथ अमेरिका ने एक सप्ताह से कम समय में यूक्रेन को एक अरब डॉलर मदद की घोषणा की है।

 बाइडन ने कहाकि पुतिन यूक्रेन में भयावह तबाही और आतंक फैला रहे हैं, इमारतों, प्रसूति वार्ड, अस्पतालों पर बमबारी कर रहे हैं। मेरा मतलब है कि यह बहुत भयानक है। मैं इस बारे में अपने पीछे खड़े हमारे कमांडर जनरल (मार्क) मिले से बात कर रहा था। यह स्तब्ध करने वाला है। हमने कल रिपोर्ट देखीं कि रूसी बलों ने मारियुपोल के सबसे बड़े अस्पताल में सैकड़ों चिकित्सकों और मरीजों को बंधक बना लिया है। उन्होंने कहाकि ये ज्यादतियां हैं।

यह दुनिया के लिए आक्रोश की बात है और दुनिया यूक्रेन के प्रति समर्थन और इस प्रतिबद्धता को लेकर हमारा समर्थन करने के लिए एकजुट है कि पुतिन को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़े। अमेरिका अपने सहयोगियों एवं साझेदारों के साथ मिलकर इस प्रयास का नेतृत्व कर रहा है और बड़े स्तर पर सुरक्षा एवं मानवीय सहयोग मुहैया करा रहा है। इस सहायता को हम आज बढ़ा रहे हैं तथा हम आगामी दिनों एवं सप्ताहों में ऐसा करना जारी रखेंगे।

उन्होंने कहा कि अमेरिका, उसके सहयोगी एवं साझेदार प्रतिबंध लगाकर पुतिन की अर्थव्यवस्था को पंगु बना रहे हैं और इन प्रतिबंधों को और कड़ा किया जाएगा। बाइडन ने कहा कि यूक्रेन को मुहैया कराए गए नए सुरक्षा पैकेज में 800 विमान रोधी प्रणालियां, 9,000 सशस्त्र वाहन रोधी प्रणालियां, 7,000 छोटे हथियार, मशीन गन, शॉटगन और ग्रेनेड प्रक्षेपक भी शामिल हैं।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 07 January 2025
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने भारत-अमेरिका परमाणु समझौते में आ रही परेशानियों को दूर करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए अमेरिकी सरकार जरूरी…
 07 January 2025
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने इलॉन मस्क के सरकार पर किए गए हमलों का जवाब दिया है। स्टार्मर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मस्क का नाम लिए बिना कहा कि…
 07 January 2025
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार शाम को पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पार्टी का नेता पद भी छोड़ दिया है। इस्तीफे से पहले उन्होंने देश को संबोधित…
 07 January 2025
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प की राष्ट्रपति चुनाव में मिली जीत पर सोमवार को मुहर लग गई। इलेक्टोरल वोट्स की गिनती के बाद उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने ट्रम्प को विजेता घोषित…
 07 January 2025
चीन के तिब्बत प्रांत में मंगलवार सुबह आए भूकंप से 53 लोगों की मौत हो गई, जबकि 62 घायल हो गए। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक सुबह…
 07 January 2025
अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को एक बार फिर कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनने का ऑफर दिया। ट्रम्प ने यह ऑफर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन…
 06 January 2025
नेपाल में बुद्ध एयर के एक विमान के बाएं इंजन में आग लगने के बाद काठमांडू में त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर VOR लैंडिंग या मैनुअल लैंडिंग की गई। विमान में…
 06 January 2025
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इस हफ्ते अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। कनाडाई अखबार ग्लोब एंड मेल ने तीन लोगों के हवाले यह रिपोर्ट दी है। ट्रूडो पर…
 06 January 2025
अमेरिका में रविवार को भीषण बर्फीला तूफान की वजह से कई राज्यों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। आशंका जताई जा रही है कि यह अमेरिका में पिछले 10…
Advt.