कोरबा कोरबा जिले के बालकों राम मंदिर में भागवत कथा का भव्य शुभारंभ लगातार 22 वर्षों से हर वर्ष श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन राम मंदिर बालकों में बड़े धूमधाम से होते आ रहा है विगत 2 वर्षों से वैश्विक आपदा कोरोना वायरस के कारण भागवत कथा बाधित थी इस वर्ष पुनः भागवत कथा का आयोजन किया गया है।
बालको सेवा समाज के तत्वाधान में यह भागवत कथा संपन्न होती है जिसमें सभी का सहयोग प्राप्त होते रहा है। बालको सेवा समाज के अध्यक्ष हितानंद अग्रवाल जो कि नेता प्रतिपक्ष नगर निगम भी हैं उन्होंने बताया कि इस वर्ष आचार्य पंडित रुपेश चौबे महाराज के मुखारविंद से हम सब भागवत कथा का श्रवण करेंगे। 19 मार्च को कलश यात्रा नगर में भ्रमण करके राम मंदिर पहुंची। 27 मार्च तक यह भागवत कथा निस दिन चलेगी।
आयोजन समिति के संयोजक व्यास नारायण सिंह ने सभी से आह्वान किया सभी मंदिर पहुकर भागवत कथा का आनंद प्राप्त करें। कलश यात्रा का शुभारंभ राम मंदिर से सायं 5:00 बजे हुआ बालको महिला मंडल ने पूजा अर्चना करते भागवत कथा को और कलश यात्रा को रवाना किये।
हनुमान मंदिर में बाल्को प्रशासनिक प्रमुख अवतार सिंह, हितानंद अग्रवाल, व्यास नारायण सिंग, सेवा समाज के सचिव सुधीर शर्मा, दुष्यंत शर्मा, कोषाध्यक्ष अशोक पटेल, अंजनि, पोपेंद्र नरेश तिवारी, सुरेश शर्मा और अन्य समिति के सभी सदस्यों के द्वारा पूजा अर्चना की गई जगह-जगह पानी, फल, चॉकलेट की व्यवस्थाएं कलश यात्रियों के लिए रखी गई थी।