मिलावटी सामान को लेकर हो जाएं सतर्क, नहीं तो खराब हो जाएगा आपका त्योहार, खुद से पहचानें क्वॉलिटी

Updated on 26-10-2024 01:25 PM
नई दिल्ली: दिवाली में खाने पीने की चीजों को लेकर अब सतर्कता बरतने का समय आ गया है। फेस्टिवल सीजन के दौरान अक्सर मिलावट की शिकायतें आम हो जाती हैं। खास तौर पर इस सीजन में खोया, दूध से बनी मिठाई, ड्राई फ्रूट आदि में मिलावट की सबसे अधिक शिकायतें मिलती हैं। फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट भी अब फेस्टिवल सीजन को लेकर सैंपलिंग और लोगों की अवेयरनेस के लिए आगे आया है। डिपार्टमेंट ने स्पेशल सैंपलिंग ड्राइव शुरू कर दी है।

इस ड्राइव के तहत अब तक 135 से अधिक खाने पीने के सामानों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इनका रिजल्ट 15 से 20 दिनों में आता है। अधिकांश सैंपल खोया, दूध से बनी मिठाइयों, ड्राई फ्रूट्स आदि के लिए गए हैं। डिपार्टमेंट ने राजधानी में सभी फूड बिजनेस ऑपरेटरों को यह सख्त निर्देश दिए हैं कि FSS एक्ट/रूल्स एंड रेगुलेशन का पालन करें। वहीं लोगों को भी अलर्ट किया जा रहा है।

अब तक हुई कार्रवाई

हाल ही में फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने खोया मंडी में सरप्राइज चेकिंग की। इस रेड में दस खोये के सैंपल लिए गए। वहीं 430 किलो खोया ऐसा मिला जिस पर किसी ने दावेदारी नहीं की। इसके मिलावटी होने का संदेह था और इसे नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा लोगों को अवेयर करने के लिए आम लोगों के लिए राजधानी के विभिन्न जिलों में 12 योगा कम मिलेट मिनी मेले लगाए जा रहे हैं। इसमें लोगों को मिलेट जैसे ज्वार, बाजरा, रागी, सनवा आदि के लाभ बताए जा रहे हैं। इन मेलों में ट्रेन्ड योगा इंस्ट्रेक्टर विभिन्न योगा पोज करते हुए उनके फायदे लोगों को बताते हैं।

इस कैंपेन में 500 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया है। वहीं फूड बिजनेस ऑपरेटरों को लाइसेंस लेने में सुविधा हो, इसके लिए अभी तक 6 FSSAI लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कैंप लगाए जा चुके हैं। मोबाइल फैसिलिटेशन सेंटर के जरिए विभिन्न जिलों में यह कैंप लगाए जा रहे हैं। इनका मकसद यही है कि लोग लाइसेंस लेकर या रजिस्ट्रेशन करवा कर बिजनेस करें। छोटे कारोबारियों को रजिस्ट्रेशन और बड़े कारोबारियों को लाइसेंस लेने का नियम है।

लोगों के लिए सुझाव
➤अधिक रंगीन दिखने वाली मिठाइयां न खरीदें
➤चांदी के वर्क लगी मिठाइयों को खरीदने से बचें, खासतौर पर तब जब चांदी के वर्क का रंग हलका पीला या भूरा दिखाई दे
➤लोग खाने पीने की चीजें उन्हीं से लें जिनके पास FSSAI लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन हो
➤यदि कोई व्यक्ति बिना साफ ग्लब्स पहने मिठाइयां बेच रहा है तो वहां से हरगिज खरीदारी न करें
➤पैकेट बंद खाने पीने की चीज खरीदने से पहले एक्सपायरी डेट या यूज बाई डेट चेक कर लें
➤यदि बाजार में तला भूना खा रहे हैं तो यह देखें कि जिस तेल में वह तला जा रहा है वह गहरा भूरा या काला तो नहीं है
➤लोगों की सहूलियत के लिए FSSAI ने मिलावट का पता लगाने वाले आसान टेस्ट की बुक रीलिज की है। DART नाम की यह बुक फ्री में https://fssai.gov.in/ से डाउनलोड की जा सकती है


मिलावट का पता कैसे लगाएं
-दूध में डिटर्जेंट्स की मिलावट का पता लगाने के लिए 5 से 10 एमएल दूध लें। उसमें उतना ही पानी मिलाएं। अच्छे से मिलाने पर यदि गहरा झाग दिखता है तो दूध मिलावटी है
-दूध से बनी चीजों में स्ट्रार्च का पता लगाने के लिए 2 से 3 एमएल दूध में 5 एमएल पानी मिलाकर उबालें। इसे ठंडा करें और अब इसमें दो से तीन बूंद टींचर आयोडिन डालें। यदि रंग नीला हो रहा है जो इसमें स्टार्च मिला हुआ है। घी में आलू की मिलावट भी इसी तरह से पता लगाई जा सकती है
-नारियल के तेल में मिलावट का पता लगाने के लिए एक पारदर्शी ग्लास में तेल लें। उसे आधे घंटे तक फ्रीज (फ्रिजर नहीं) में रख दें। मिलावट होने पर इसमें लेयर दिखाई देंगी।
-तेल में ट्राई-आर्थो-फास्फेट का पता लगाने के लिए दो एमएल तेल लें। इसमें थोडा सा येलो बटर (जमा हुआ) मिलाएं। यदि लाल रंग दिखता है तो इसमें फास्फेट की मिलावट है।
-शहर में चीनी की मिलावट का पता दो तरह से लगाया जा सकता है। एक पानी के ग्लास में शहद की कुछ बूंदें डालें। प्योर होने पर वह फैलेगा नहीं। वहीं दूसरा तरीका यह है कि शहद में एक रूई का टुकड़ा डूबोएं। इस रूई को माचिस से जलाएं। प्योर होने पर वह आसानी से जल जाएगी। मिलावटी होने पर वह या तो जलेगी नहीं या क्रेकिंग जैसी आवाज आएगी।
-चांदी के वर्क में मिलावट का पता लगाने के लिए उसे दो अंगुलियों के बीच रखकर मसलें। असली चांदी का वर्क पाउडर बन जाएगा वहीं एलुमिनियम की मिलावट होने पर वह सिर्फ टुकड़े होगा। इसके अलावा वर्क की बॉल बना लें। इसमें आग लगाएं। सिल्वर की बॉल आसानी से जल जाएगी और सिकुड़कर छोटी सी रह जाएगी। वहीं एलुमिनियम की मिलावट होने पर यह ग्रे राख बन जाएगी।

कहां करें शिकायत
टोल फ्री नंबर - 1800-11-3921

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 06 January 2025
यूट्यूबर अंकुश बहुगुणा ने सोशल मीडिया साइट पर वीडियो पोस्ट करके 40 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट होने की जानकारी थी। अंकुश ने रविवार को वीडियो में कहा- मैं अभी भी…
 06 January 2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जम्मू के नए रेलवे डिवीजन का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे रेल से जुड़ी कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास…
 06 January 2025
भूख हड़ताल पर बैठे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) को पटना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था। पटना सिविल कोर्ट में उन्हें SDJM आरती उपाध्याय…
 06 January 2025
बसपा अध्यक्ष मायावती के भतीजे और पार्टी के नेशनल को-ऑर्डिनेटर आकाश आनंद का अरविंद केजरीवाल पर दिया बयान चर्चा में है। आकाश आनंद रविवार को दिल्ली के कोंडली में प्रचार…
 06 January 2025
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी इलाकों में जारी बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने 10 राज्यों- दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान,…
 06 January 2025
चीन में फैले कोरोना जैसे वायरस का भारत में दूसरा केस मिला है। सोमवार को 3 महीने की बच्ची में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) नाम का संक्रमण मिला। इससे पहले 8…
 03 January 2025
किसानों से बातचीत के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी की बैठक स्थगित कर दी गई है। किसान संगठनों द्वारा बैठक में भाग लेने से इनकार करने के…
 03 January 2025
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को दावा किया कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) बांग्लादेशियों की घुसपैठ में मदद करती है, इसलिए बंगाल में अशांति फैल रही है।…
 03 January 2025
महाकुम्भ जैसे विशाल आयोजन के लिए चुनौतियों से पार पाकर महज 4 महीने में बेहतरीन सुविधाओं वाला शहर बसा दिया गया। 50 दिनों के इस आयोजन में करीब 40 करोड़…
Advt.