भोपाल। कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते प्रकरण को देखते हुए जेलों में कैदियों और उनके परिजनों की मुलाकात पर लगा प्रतिबंध आगे भी जारी रहेगा। इस संबंध में मुख्यालय ने जेल अधीक्षकों से राय मांगी थी। जेलों में अभी कैदियों और उनके परिजनों की मुलाकात पर 31 जुलाई तक प्रतिबंध लगा हुआ है, जो आगे भी जारी रहेगा। मुलाकात पर प्रतिबंध में राहत देने से पहले मुख्यालय ने सभी सेंट्रल और जिला जेलों के अधीक्षकों से राय मांगी थी। अधिकांश अधीक्षकों ने स्पष्ट किया है कि भोपाल, इन्दौर, उज्जैन सहित अन्य शहरों में कोरोना के प्रकरण में लगातार इजाफा हो रहा है, ऐसे में अगर प्रतिबंध को हटाया जाता है, ऐसे फिर जेलों में भीड़ लगेगी, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा पैदा हो जाएगा।