बिलासपुर। अपोलो अस्पताल के डॉक्टर के बैंक खाते से रहस्यमय तरीके से चोर ने नाम पूछा और डॉक्टर द्वारा नाम बताते ही उनके बैक खाते से ?40000 अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया। डॉक्टर की रिपोर्ट पर सरकंडा पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है। सरकंडा थाना क्षेत्र के पाम एनक्लेव निवासी डॉक्टर अश्वनी नागनाथ जुंजारे अपोलो अस्पताल में डॉक्टर है । उनका एक आईडी में एचडीएफसी बैंक सरकंडा शाखा में तीन अलग-अलग खाते हैं । 8 जुलाई को डॉक्टर के फोन पर उन्हीं के नंबर से एक फोन आया उन्हें आश्चर्य हुआ कि उनके स्वयं के नंबर से उनके मोबाइल में कैसे घंटी बज रही है। उन्होंने फोन रिसीव किया। सामने से फोन करने वाले ने पूछा क्या आप डॉक्टर अश्वनी नागनाथ बोल रहे? इस पर जब डॉक्टर ने हां कर जवाब दिया।। । उसके कुछ मिनट बाद ही उनके एचडीएफसी के एक खाते से 15000 किसी अर्जुन कुमार के खाते में ट्रांसफर हो गये हैं । इसके कुछ देर बाद उनके एक अन्य खाते से 25000 अर्जुन कुमार के खाते में ट्रांसफर हो गये । रहस्यमय तरीके से उनके खाते से रकम ट्रांसफर होने पर उन्होंने अपना खाता ब्लॉक करा आया एवं सरकंडा थाने में रिपोर्ट लिखाई है। सरकंडा पुलिस ने धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। यह ठगी अपने आप में अलग तरह की है। डॉक्टर के नंबर से उन्हीं के मोबाइल में फोन आना और नाम की पुष्टि के बाद खाते से रकम पार हो जाना लोगों को समझ में नहीं आ रहा है! इस अजूबे तरह के साइबर क्राइम से किसी का भी बैंक खाता सुरक्षित नहीं रहेगा। इसके साथ बैंकों की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठने लगा है।